नई दिल्ली। सैमसंग या रियलमी का फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए कमाल का ऑफर है। अमेजन पर लाइव इस धांसू डील में इन दोनों कंपनियों के 5G फोन पर 7 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। इन फोन को आप शानदार कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं।
ये फोन बंपर एक्सचेंज डील में भी खरीदे जा सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आइए जानते हैं कि रियरलमी और सैमसंग के कौन से फोन पर ये धांसू डील दी जा रही है।
Realme GT 7 Pro
फोन के 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत अमेजन इंडिया पर 59,998 रुपये है। डील में आप इस फोन को 7 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर 1 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। साथ ही कंपनी यूजर्स को 1799 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 48,550 रुपये तक सस्ता हो सकता है। फीरचर्स की बात करें, तो आपको इस फोन में 6500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले मिलेगा। फोन 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन IP 69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट दिया गया है।
Samsung Galaxy M56
सैमसंग के इस फोन का 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट अमेजन इंडिया पर 27998 रुपये का मिल रहा है। इस फोन पर 3 हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। कैशबैक ऑफर में आपको 839 रुपये तक का फायदा हो सकता है। फोन पर 25,750 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
फीचर्स की बात करें, तो यह फोन इस सेगमेंच का सबसे स्लिम फोन है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Exynos 1480 ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसका सेल्फी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है।

