अजमेर। RBSE 10th result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से कल 28 मई 2025 को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट कल दोपहर 4:30 बजे जारी किया जाएगा। परीक्षा में उपस्थित छात्र अपना राजस्थान बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।
पिछले साल (2024) आरबीएसई 10वीं परीक्षा में कुल 93.03 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कों का पास प्रतिशत 92.64 फीसदी और लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46 फीसदी रहा था। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में झुंझुनूं जिला अव्वल रहा था। झुंझुनूं में 97.74 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे।
राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करने होते हैं। एग्रीगेट मार्क्स भी कम से कम 33 प्रतिशत होने चाहिए।
कैसे चेक करें रिजल्ट
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर आपको 10वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक दिखेगा।
- इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर यहां सब्मिट करें।
- इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

