Rain Alert: राजस्थान के कोटा समेत कई शहरों में कल से हल्की बारिश की चेतावनी

0
27

जयपुर। Rajasthan rain alert: राजस्थान में मौसम एक बार फिर से करवट लेगा। मौसम विभाग ने 18 से 20 फरवरी के बीच प्रदेश के कई शहरों में हल्की बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। इनमें 18 फरवरी को जयपुर, भरतपुर तथा बीकानेर में, 19 फरवरी को भरतपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर और जोधपुर और 20 फरवरी को भरतपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर व जोधपुर में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के कई शहरों में अचानक मौसम बदल गया है। राजधानी जयपुर सहित कई जगहों पर बादल छाए हुए हैं।

हालांकि प्रदेश में गर्मी का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। फरवरी के मध्य में ही प्रदेश का अधिकतम तापतान नए रिकॉर्ड बना रहा है। बीते 24 घंटों में बाड़मे डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम पारा 10 से 17 डिग्री के बीच चल रहा है। अधिकतम तापमान जहां सामान्य स्तर से 7 डिग्री तक अधिक है वहीं न्यूनतम तापमान में भी लगभग 5 डिग्री का फर्क है। अधिकांश शहरों में आर्द्रता का स्तर 15 से 50 प्रतिशत है, लेकिन कई शहरों में यह 80 प्रतिशत से ज्यादा भी है।

बीते 24 घंटों में प्रदेश के तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। अजमेर अधिकतम 32.2 और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा अधिकतम 32.4 व न्यूनतम 12.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर अधिकतम 28.2 व न्यूनतम 10.1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर अधिकतम 28.9 व न्यूनतम 16.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर अधिकतम 28 व न्यूनतम 11.8 डिग्री सेल्सियस, कोटा अधिकतम 30.1 व न्यूनतम 16.2 डिग्री, बाड़मेर अधिकतम 35 व न्यूनतम 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया