नई दिल्ली। Poco कंपनी Poco C40 के बाद अब नया डिवाइस Poco C50 बजट स्मार्टफोन भारत में उतारने की तैयारी कर रही है। यह स्मार्टफोन गूगल प्ले डाटाबेस पर सपोर्टेड डिवाइसेज की लिस्ट में ‘स्नो’ कोडनेम के साथ दिखा है।
शाओमी की ओर से होम मार्केट में Redmi A1+ शनिवार को लॉन्च किया गया है और उसका कोडनेम भी ‘स्नो’ सामने आया था। ऐसे में संकेत मिले हैं कि नया Poco C50 स्मार्टफोन इस डिवाइस का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। यानी कि इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स Redmi A1+ जैसे ही हो सकते हैं और इसे बजट सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा।
कीमत: रेडमी A1+ को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है, जो 2GB रैम मॉडल की कीमत है। इसके अलावा 3GB वेरियंट को 7,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। नए Poco C50 को भी इस कीमत के करीब लॉन्च किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशंस: अगर नया फोन रेडमी A1+ का रीब्रैंडेड वर्जन होगा तो इसमें 6.52 इंच का LCD डिस्प्ले HD+ रेजॉल्यूशन के साथ मिल सकता है। इस डिस्प्ले से 400nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A22 चिपसेट मिलेगा और 5,000mAh की बड़ी बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकता है।
कैमरा: नए स्मार्टफोन में 8MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिल सकता है, जिसके साथ दूसरा सेकेंडरी डेप्थ सेंसर मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। ऑथेंटिकेशन के लिए इसके रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।

