POCO का नया फोन 50MP कैमरा एवं 1 टीबी कार्ड स्‍टोरेज के साथ लॉन्च

0
15

नई दिल्ली। POCO M8 5G स्‍मार्टफोन को भारत में लॉन्‍च कर दिया गया है। कई आकर्षक फीचर्स के साथ इसे लाया गया है। हालांकि इस बार कीमत 15 हजार रुपये से अधिक है। पोको एम8 स्‍मार्टफोन में 6.77 का फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले दिया गया है।

यह 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। 3200 निट्स की पीक ब्राइटनैस इस डिस्‍प्‍ले में मिल जाती है। यह फोन 7.35mm स्‍लीक है। पोको ने इस फोन को Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट से पावर किया है। 8जीबी रैम फोन में दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्‍सल का मेन र‍ियर कैमरा दिया गया है।

टॉप 5 फीचर्स

  1. डिस्‍प्‍ले:
    POCO M8 5G में 6.77 इंच का FHD+ AMOLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह 2392×1080 पिक्‍सल्‍स रेजॉलूशन पेश करता है। साथ ही 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट और 240 हर्त्‍ज का टच सैंपलिंग रेट इसमें मिल जाता है। फोन में 3200 निट्स की पीक ब्राइटनैस है जो इसे धूप में भी देखने लायक बनाएगी यानी डिस्‍प्‍ले पर्याप्‍त चमकेगा।
  2. चिपसेट:
    यह फोन क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 6 जेन 3 चिपसेट से पावर्ड है। यह 4एनएम प्रोसेस पर बना चिपसेट और 5जी कनेक्‍ट‍िविटी को सपोर्ट करता है। LPDDR4X रैम के साथ इसमें UFS 2.2 स्‍टोरेज दिया गया है। फोन का स्‍टोरेज एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  3. सॉफ्टवेयर:
    POCO M8 5G रन करता है एंड्रॉयड 15 पर ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर, जिसमें शाओमी के हाइपर ओएस 2 की लेयर है। 2026 में लॉन्‍च हुआ यह स्‍मार्टफोन कम से कम एंड्रॉयड 16 पर चलना चाहिए था, वो भी अगर इसकी कीमत 15 हजार रुपये से अधिक है।
  4. कैमरा:
    नए पोको स्‍मार्टफोन में 50MP का मेन रियर कैमरा सिस्‍टम है। यह 30fps पर 4K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसका सेल्‍फी कैमरा 20 मेगापिक्‍सल है और फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है।
  5. बैटरी:
    इस फोन में 5520mAh की बैटरी दी गई है जो 45W की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  6. अन्‍य खूब‍ियां: POCO M8 5G में इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर, इन्‍फ्रारेड सेंसर, स्‍टीरियो स्‍पीकर्स, डॉल्‍बी एटमॉस आदि सपोर्ट मिल जाएगा। यह IP65+IP66 रेटिंग्‍स के साथ आता है यानी धूल और छींटों से होने वाले नुकसान से बचा रहेगा। मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी इस फोन को मिली है।

POCO M8 5G प्राइस इन इंडिया
POCO M8 5G की कीमत 6GB + 128GB मॉडल के लिए 18,999 रुपये है। 8GB + 128GB मॉडल के लिए दाम 19,999 रुपये हैं। 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 21999 रुपये है। हालांकि बैंक ऑफर्स के साथ यह फोन 15999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिया जा सकता है।