Patotsav: श्री राधा कृष्ण मंदिर तलवंडी के 31वें स्थापना दिवस पर पाटोत्सव सम्पन्न

0
24

पुष्प पराग और जल से किया अभिषेक, श्रृंगार दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, गूंजे जयकारे

कोटा। श्री राधा कृष्ण मंदिर तलवंडी के 31वें स्थापना दिवस पर समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय पाटोत्सव का सोमवार को समापन हुआ। स्थापना दिवस पर ठाकुर जी के श्रंगार दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। इस दौरान विशाल भंडारा भी आयोजित हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त प्रसादी पाने पहुंचे। इस अवसर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मुख्य अतिथि थे। सभापति डॉ. राकेश अग्रवाल अतिथि थे।

अध्यक्ष गोविंद नारायण अग्रवाल ने बताया कि तलवंडी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में प्रातः बेला में ठाकुर श्री राधाकृष्ण भगवान का विभिन्न पुष्प पराग और जल से अभिषेक किया गया। सुबह ठाकुर श्री का महा भंडारे का विशेष भोग अर्पण किया गया। दोपहर की सभा में नवीन वस्त्र धारण कराकर जड़ाऊ आभूषणों से अलंकृत किया गया। सम्पूर्ण भवन नाना प्रकार के पुष्प लतिकाओं से श्रृंगारित किया गया।

मीडिया प्रभारी रवि अग्रवाल ने बताया कि शाम को मनभावन श्रंगार दर्शन के लिए पट खोले गए तो भगवान राधा कृष्ण के जयकारों से आसमान गूंज उठा। ठाकुर जी के श्रृंगार में पोशाक सेवा स्वप्निल पंचोली एवं प्रेमनारायण पंचोली के द्वारा की गई।