OPPO F17 Pro स्मार्टफोन पर 3500 रुपये की छूट, जानिए नई कीमत

0
309

नई दिल्ली। अगर आप 15 से 20 हजार रुपये के बजट में एक अच्छे कैमरे वाला फोन ढूंढ रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका है। 6 कैमरे वाले OPPO F17 Pro स्मार्टफोन को आप सस्ते में खरीद सकते हैं। इस फोन पर 3500 रुपये तक की छूट मिल रही है। फोन में चार रियर कैमरा, दो फ्रंट कैमरे, 4015 mAh की बैटरी और MediaTek Helio P95 प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स की ज्यादा डीटेल्स:

फोन की कीमत और ऑफर्स
यह फोन एक ही वेरिएंट- 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में आता है। ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन 19,990 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। हालांकि इसे शॉपिंग वेबसाइट Flipkart के जरिए कम कीमत पर खरीद सकते हैं। Flipkart पर ओप्पो एफ17 प्रो स्मार्टफोन 17,990 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है। यानी सीधा 2000 रुपये का डिस्काउंट। इसके अलावा फ्लिपकार्ट SBI Credit Cards पर 1500 रुपये की अतिरिक्त छूट दे रही है। इस तरह कुल डिस्काउंट 3500 रुपये का हो जाता है।

Oppo F17 Pro के फीचर्स
Oppo F17 Pro स्मार्टफोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट और 2400X1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है। फोन में 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज के साथ MediaTek Helio P95 प्रोसेसर मिलता है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 आधारित ColorOS 7.2 पर चलता है। सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन मैट गोल्ड, मैट ब्लैक, मैजिक ब्लू और मैटेलिक वाइट इन 4 कलर ऑप्शन में आता है।

फोन में कुल 6 कैमरे दिए गए हैं। इसके रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। जिसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस मिलता है। ओप्पो एफ 17 प्रो में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है।