नई दिल्ली। Oppo जल्द ही अपनी Find X9 सीरीज पेश करने जा रहा है, जो Find X8 सीरीज का सक्सेसर होगी। कंपनी ने चीन में इस लाइनअप को 16 अक्टूबर को लॉन्च करना कन्फर्म कर दिया है। उससे पहले ही, स्टैंडर्ड Oppo Find X9 भारत की BIS (Bureau of Indian Standards) वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। इसका मतलब है कि यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी जल्द एंट्री कर सकता है।
टिप्स्टर संजू चौधरी के मुताबिक, CPH2791 मॉडल नंबर वाले Oppo डिवाइस को 19 सितंबर को BIS साइट पर देखा गया। रिपोर्ट्स का दावा है कि यह Oppo Find X9 ही है। हालांकि BIS लिस्टिंग ने स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इससे इसके भारत लॉन्च की संभावना और मजबूत हो गई है।
कंपनी ने पहले ही चीन में Find X9 सीरीज का लॉन्च डेट 16 अक्टूबर तय कर दी है और इसके लिए प्री-रिजर्वेशन भी शुरू हो चुके हैं। ब्रैंड का कहना है कि इस सीरीज को MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट से पावर किया जाएगा, जो हाल ही में लॉन्च हुए Snapdragon 8 Elite Gen 5 को टक्कर देने के लिए तैयार है।
बैटरी और कैमरा फीचर्स
ओप्पो के मुताबिक, Oppo Find X9 में 7000mAh बैटरी दी जाएगी, जबकि Pro मॉडल में 7500mAh बैटरी मिलेगी। कैमरा के मामले में यह सीरीज और भी एडवांस होगी। Find X9 सीरीज में Hasselblad-ट्यून कैमरा सिस्टम दिया जाएगा।
वहीं Find X9 Pro में 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा, जिसमें f/2.1 अपर्चर और 70mm फोकल लेंथ मौजूद होगी। इसके साथ ही Oppo, Hasselblad Professional Photography Kit भी ऑफर करने वाला है।
बता दें, Oppo ने पहले ही Find X9 सीरीज के कलर वेरिएंट्स और डिजाइन का खुलासा कर दिया है। Oppo Find X9 में Velvet Titanium, Frost White और Mist Black कलर ऑप्शंस आएंगे। इसके अलावा Oppo Find X9 Pro को Velvet Titanium और Frost White कलर्स में उतारा जाएगा।

