नई दिल्ली। ओप्पो जल्द मिड रेंज सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन लाने वाला है। यह फोन Oppo F29 Pro होगा। ओप्पो F29 प्रो जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। स्मार्टफोन को बीआईएस (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल CPH2705 के साथ देखा गया है। डिवाइस के नाम की पुष्टि फोन की ब्लूटूथ SIG लिस्टिंग से हुई है। वहीं इस स्मार्टफोन के कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन और फीचर्स फोन के लॉन्च से पहले ही कई टिपस्टर्स ने लीक कर दिए हैं।
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
ओप्पो F29 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रोसेसर के साथ LPDDR4X टाइप रैम और UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। यह एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित ColorOS 15 पर काम करेगा।
स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह भी कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी के साथ 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
कैमरा की बात करें तो ओप्पो F29 प्रो में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP प्राइमरी शूटर और 2MP सेकेंडरी शूटर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फोन में 16MP का फ्रंट स्नैपर भी होगा।
इसके अलावा, हमें स्प्लैश और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए डुअल या शायद ट्रिपल सर्टिफिकेशन भी देखने को मिल सकता है। कुछ अफवाहों से पता चला है कि यह डिवाइस काफी हद तक हाल ही में लॉन्च हुए ओप्पो A5 प्रो 5G जैसा ही होगा। अगर ऐसा होता है, तो डिवाइस की कीमत लगभग 25,000 रुपये होगी।

