नई दिल्ली। OnePlus कम्पनी ने अपनी लोकप्रिय Nord सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5 भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन 12 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध होगा, जो कि Amazon Prime Day सेल के दौरान शुरू होगी। मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किए गए इस फोन में दमदार बैटरी, फास्ट चार्जिंग, शानदार डिस्प्ले और बैलेंस्ड परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।
OnePlus Nord CE 5 को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है। 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये रखी गई है, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है। ग्राहक अगर इस फोन को चुनिंदा बैंक कार्ड्स से खरीदते हैं, तो उन्हें 2000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
फोन को तीन कलर ऑप्शंस- Black Infinity, Marble Mist और Nexus Blue में पेश किया गया है। ये कलर ऑप्शंस युवा यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। OnePlus Nord CE 5 को ग्राहक Amazon, OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट, रिटेल स्टोर्स और अन्य ऑफलाइन चैनलों से खरीद सकेंगे।
OnePlus Nord CE 5 के स्पेसिफिकेशंस
नए वनप्लस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8350 Apex प्रोसेसर दिया गया है, जो इसे फास्ट और एनर्जी-एफिशिएंट बनाता है। इसके साथ LPDDR5x रैम और UFS स्टोरेज दी गई है, जिससे मल्टीटास्किंग और ऐप्स का लोडिंग टाइम बेहद कम हो जाता है। फोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord CE 5 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो Sony LYT-600 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है। इसके अलावा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मौजूद है जिसमें OmniVision OV08D10 सेंसर दिया गया है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो Sony IMX480 सेंसर के साथ आता है।
बैटरी: इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7100mAh की बड़ी बैटरी है। यह लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए काफी है और 80W SuperVOOC चार्जर की मदद से इसे बहुत ही कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और कैमरा मॉड्यूल में दिया गया IR ट्रांसमीटर भी शामिल है।
वजन: Nord CE 5 का वजन 199 ग्राम और मोटाई 8.2 मिलीमीटर है। OnePlus ने इस फोन को बैलेंस्ड परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिजाइन के साथ पेश किया है, जो मिड-रेंज सेगमेंट में अच्छे ऑप्शंस की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए धांसू डील बनाता है।

