OnePlus 15 का टीजर लीक, 7000mAh बैटरी एवं AI पॉवर के साथ होगा लॉन्च

0
11

नई दिल्ली। OnePlus 15 Launch: यदि आप फ्लैगशिप स्मार्टफोन की दुनिया में एक नया कदम उठाना चाहते हैं, तो OnePlus 15 आपके लिए एक बड़ी तैयारी लेकर आ रहा है। कंपनी ने अब जाहिर कर दिया है कि यह आगामी मॉडल चीन में 27 अक्टूबर को लॉन्च होगा और भारत में संभावित रूप से 13 नवंबर तक उपलब्ध हो सकता है।

OnePlus 15 में 165Hz की अल्ट्रा-हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, 7000 mAh की बैटरी और ट्रिपल 50 मेगापिक्सल कैमरे जैसे फीचर्स हैं। तो अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं जो गेमिंग, कैमरा और बैटरी तीनों में दमदार हो तो OnePlus 15 को नजरअंदाज़ नहीं किया जा सकता।

OnePlus 15 की कीमत और फीचर्स
माइक्रोसाइट इस बात की पुष्टि करती है कि अपकमिंग वनप्लस 15 भारत में इसी प्लेटफॉर्म के जरिए उपलब्ध होगा। इससे यह भी पता चलता है कि अपकमिंग फ्लैगशिप हैंडसेट का भारतीय संस्करण स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट होगा। अभी तक भारत में फोन की सटीक लॉन्च तिथि की घोषणा नहीं की है, लेकिन माइक्रोसाइट से पता चलता है कि हैंडसेट जल्द ही देश में लॉन्च किया जाएगा।

वनप्लस 15 के लिए एक समर्पित लैंडिंग पेज जोड़े जाने के कुछ दिनों बाद आई है। वनप्लस इंडिया वेबसाइट पर मौजूद माइक्रोसाइट से पता चलता है कि कंपनी 27 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होने के दो दिन बाद, 29 अक्टूबर को “कुछ खास” पेश करेगी। लेकिन अफवाह है कि कंपनी उसी दिन भारत में वनप्लस 15 के लॉन्च की तारीख का खुलासा कर सकती है।

हाल ही में, एक टिप्सटर ने यूके में वनप्लस 15 की कीमत का खुलासा करते हुए दावा किया कि इसकी शुरुआती कीमत इसके पिछले मॉडल, वनप्लस 13 से कम हो सकती है। लीकर के अनुसार, फ्लैगशिप फोन के 16GB रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत यूके में GBP 949 (लगभग 1,11,000 रुपये) हो सकती है। वहीं, भारत में, वनप्लस 15 के बेस वेरिएंट की कीमत कथित तौर पर 70,000 रुपये से 75,000 रुपये के बीच होगी।

यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेनरेशन 5 चिपसेट और 7000mAh की ग्लेशियर बैटरी से लैस होगा। यह फोन 120W सुपर फ्लैश चार्ज और 50W वायरलेस फ्लैश चार्ज को भी सपोर्ट करेगा। वनप्लस 15 में थर्ड-जेनरेशन 1.5K BOE फ्लेक्सिबल ओरिएंटल OLED डिस्प्ले होगा, जो 165Hz तक रिफ्रेश रेट ऑफर करेगा। कैमरा के लिए, वनप्लस 15 में 50-मेगापिक्सल सोनी मुख्य शूटर और 50-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल-रियर कैमरा यूनिट होगी, जो 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम क्षमता प्रदान करेगी।