नई दिल्ली। OnePlus अपनी 13 सीरीज में नया फोन को जोड़ने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं OnePlus 13 Mini की। एक रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस अपने एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन वनप्लस 13 मिनी पर काम कर रहा है।
अटकलें बताती हैं कि वनप्लस 13 मिनी, ओप्पो फाइंड X8 मिनी के साथ कई चीजें शेयर कर सकता है। अब टिप्स्टर स्मार्ट पिकाचु ने नए लीक ने वनप्लस 13 मिनी के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। लीक के अनुसार, मिनी मॉडल में OLED स्क्रीन के साथ दमदार कैमरा और प्रोसेसर मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन
लीक के अनुसार, अपकमिंग वनप्लस 13 मिनी 6.3 इंच की OLED स्क्रीन, ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें एक पेरिस्कोप कैमरा, एक मेटल मिडिल फ्रेम और एक ग्लास बॉडी शामिल है। वनप्लस 13 मिनी की यह डिटेल्स, पहले टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (डीसीएस) द्वारा लीक की गई डिटेल से मेल खाती हैं।
कैमरा सेटअप
डीसीएस ने पहले अपनी लीक रिपोर्ट में बताया था कि स्क्रीन LTPO तकनीक, 1.5K रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है और इसमें चारों तरफ पतले बेजल्स हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सेल का सोनी IMX906 मेन कैमरा, 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 3x ऑप्टिकल जूम वाला 50-मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है।
तगड़ा प्रोसेसर
वनप्लस 13 मिनी में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होगा, जबकि फाइंड X8 मिनी में डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट होगा। स्मार्ट पिकाचु के लीक से पता चलता है कि डिवाइस वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। फिलहाल, फोन में मिलने वाली बैटरी साइज की डिटेल सामने नहीं आई है।
लॉन्च होगा मिनी मॉडल
जबकि Find X8 के मार्च में लॉन्च होने की उम्मीद है, OnePlus 13 Mini को इस साल की दूसरी तिमाही में चीन में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, डिवाइस की वैश्विक रिलीज के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

