OnePlus 13 Mini फ़ोन OLED डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च

0
51

नई दिल्ली। OnePlus कम्पनी अपनी 13 सीरीज के नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं OnePlus 13 Mini की। लॉन्च से पहले धीरे-धीरे इसके स्पेसिफिकेशन्स सामने आ रहे हैं। पिछले हफ्ते, टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ब्रांड अप्रैल 2025 में अपना ‘वनप्लस 13 मिनी’ फोन लॉन्च कर सकता है।

6000mAh बैटरी
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में टिप्स्टर DCS ने बताया कि OnePlus 13 Mini में 6000mAh की बैटरी होगी, हालांकि फोन का साइज छोटा है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि वनप्लस और ओप्पो दोनों ही अपने आने वाले फोन के लिए बड़ी बैटरी पर काम कर रहे हैं, जो 6500mAh से लेकर 7000mAh तक हो सकती है। संभावना है कि ये फोन साल के अगले हाफ में लॉन्च हो सकते हैं।

दमदार कैमरा सेटअप
पिछले लीक के अनुसार, वनप्लस 13 मिनी में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला 6.3 इंच का OLED LTPO डिस्प्ले होगा, जो पतले बेजल्स से घिरा होगा। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का सोनी IMX906 मेन कैमरा, 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 50-मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा।

फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट होगा। फोन में वायरलेस चार्जिंग, ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और ग्लास बैक पैनल मिलने की भी बात कही जा रही है। जैसे-जैसे हम कथित अप्रैल लॉन्च विंडो के करीब पहुंचेंगे, डिवाइस के बारे में अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है।