नई दिल्ली। अमेरिकी टेक कंपनी Nothing की ओर से 1 जुलाई को इसका नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Phone (3) लॉन्च किया जाएगा। यह नया डिवाइस पिछले साल आए Phone (2) का अपग्रेड वर्जन होगा और इसे हाई-एंड यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।
जबकि कंपनी की ओर से केवल कुछ टीजर जारी किए गए हैं, लीक रिपोर्ट्स ने डिवाइस के कई प्रमुख फीचर्स और संभावित कीमत से पर्दा उठा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Nothing Phone 3 दो मेमोरी कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा सकता है। पहले 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 799 डॉलर (करीब 68,000 रुपये) हो सकती है।
इसके अलावा दूसरे 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 899 डॉलर (लगभग 77,000 रुपये) तक जा सकती है। हालांकि, भारत में कीमतें कुछ कम होने की उम्मीद है। टैक्स और मार्केट स्ट्रेटेजी को ध्यान में रखते हुए यह संभव है कि भारत में बेस वेरिएंट की कीमत 60,000 रुपये से नीचे शुरू हो।
डिजाइन और फीचर्स
लीक से जो जानकारियां सामने आई हैं, उनके मुताबिक Phone (3) का डिजाइन पहले से ज्यादा प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक होगा। Nothing का सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट बैक पैनल इस बार नए LED एलिमेंट्स के साथ आ सकता है। साथ ही, डिवाइस में पहले से बेहतर हीट मैनेजमेंट और परफॉर्मेंस ट्यूनिंग देखने को मिल सकती है।
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Nothing Phone 3 में Qualcomm Snapdragon 8 सीरीज चिपसेट मिल सकता है, जो फास्ट और स्मूद परफॉर्मेंस देगा। इसमें 6.77 इंच की AMOLED स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, जिससे यूजर इंटरफेस काफी स्मूद रहेगा। फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो लंबे समय तक चलेगी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करेगी। डिवाइस में Android 15 पर बेस्ड NothingOS 3.0 मिलेगा। इसके ट्रिपल कैमरा सेटअप में AI बेस्ड फोटोग्राफी फीचर्स और सेटिंग्स मिल सकती हैं।

