Next Gen GST: देश में 2047 तक एक ही टैक्स स्लैब लागू करने की तैयारी

0
10

नई दिल्ली। Next Gen GST: केंद्र सरकार ने ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी’ के तहत बड़ा टैक्स सुधार प्रस्तावित किया है। इसके तहत मौजूदा चार स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) को घटाकर केवल दो स्लैब 5% और 18% करने की तैयारी है।

साथ ही, पाप उत्पादों (sin goods) पर 40% टैक्स दर बनी रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि यह सुधार धीरे-धीरे देश को 2047 तक एक सिंगल टैक्स रेट की ओर ले जाएगा।

नया प्रस्ताव

  • 12% टैक्स वाली 99% चीजें (जैसे मक्खन, जूस, ड्राई फ्रूट्स) अब 5% स्लैब में आएंगी।
  • 28% टैक्स वाली 90% वस्तुएं (जैसे एसी, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और सीमेंट) को 18% स्लैब में लाया जाएगा।
  • आम उपयोग की वस्तुओं पर टैक्स घटने से दाम कम होंगे और खपत बढ़ेगी।

अधिकारियों के मुताबिक, कम टैक्स से लोगों की जेब में ज्यादा पैसा बचेगा, जिससे खपत और अर्थव्यवस्था दोनों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, नए ढांचे से टैक्स दरों में स्थिरता आएगी और इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के अटकने की समस्या भी खत्म होगी।

सरकार का कहना है कि यह सुधार मध्यम वर्ग, गरीब, किसान और MSME को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। फिलहाल दो-स्लैब प्रणाली लागू होगी, लेकिन जब भारत विकसित देश बनेगा तब एक समान टैक्स रेट पर विचार किया जाएगा।

राजनीतिक और वैश्विक संदर्भ
यह प्रस्ताव ऐसे समय आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से होने वाले निर्यात पर 25% शुल्क लगा दिया है और 27 अगस्त से इसे 50% तक करने का ऐलान किया है। इससे भारत के करीब 40 अरब डॉलर के निर्यात (जैसे जेम्स एंड ज्वेलरी, टेक्सटाइल और फुटवियर) पर असर पड़ सकता है। ऐसे में सरकार मानती है कि घरेलू खपत बढ़ाने के लिए टैक्स सुधार अहम कदम होगा।

आगे की प्रक्रिया

  • यह प्रस्ताव राज्यों के मंत्रियों के समूह (GoM) को भेजा जाएगा।
  • उनकी सहमति के बाद इसे जीएसटी काउंसिल के सामने रखा जाएगा।
  • काउंसिल की बैठक अगले महीने होने की संभावना है।

सरकार का मानना है कि शुरुआती दौर में राजस्व में थोड़ी कमी जरूर होगी, लेकिन खपत बढ़ने से यह घाटा जल्द पूरा हो जाएगा। क्या-क्या होगा सस्ता

नई GST दरें लागू होने के बाद कई रोजमर्रा की चीजें और सेवाएं सस्ती हो जाएंगी। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, 5% स्लैब में आने वाली चीजों में शामिल हैं:

5% स्लैब में आने वाली चीजें

  • टूथ पाउडर, टूथपेस्ट, साबुन, हेयर ऑयल
  • प्रोसेस्ड फूड, स्नैक्स, फ्रोजन सब्जियां, कंडेंस्ड मिल्क
  • मोबाइल, कंप्यूटर, सिलाई मशीन, प्रेशर कुकर, गीजर
  • पानी के फिल्टर (बिना बिजली वाले), इस्त्री, वैक्यूम क्लीनर
  • 1,000 रुपये से ज्यादा की रेडीमेड कपड़े, 500-1,000 रुपये की रेंज वाले जूते
  • ज्यादातर वैक्सीन, HIV/TB डायग्नोस्टिक किट, आयुर्वेदिक दवाएं
  • साइकिल, गैर-केरोसिन स्टोव, बारबेक्यू, बर्तन
  • एक्सरसाइज बुक, ज्योमेट्री बॉक्स, नक्शे, ग्लोब
  • ग्लेज्ड टाइल्स, प्री-फैब्रिकेटेड बिल्डिंग, वेंडिंग मशीन
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहन (बिक्री, किराया नहीं), कृषि मशीनरी
  • सोलर वॉटर हीटर

8% स्लैब में क्या होगा सस्ता?

  • 28% स्लैब की चीजें जो 18% में आएंगी, उनमें शामिल हैं:
  • बीमा (कुछ मामलों में 0% हो सकता है)
  • सीमेंट, रेडी-मिक्स कंक्रीट
  • टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, AC
  • कार और मोटरसाइकिल की सीट, रेलवे AC यूनिट
  • एयरेटेड वॉटर, डिशवॉशर, निजी इस्तेमाल के लिए विमान
  • प्रोटीन कॉन्सेंट्रेट, चीनी सिरप, कॉफी कॉन्सेंट्रेट
  • प्लास्टिक प्रोडक्ट, रबर टायर, एल्यूमिनियम फॉयल, टेम्पर्ड ग्लास
  • प्रिंटर, रेजर, मैनिक्योर किट, डेंटल फ्लॉस