पिछले साल से कठिन रहा नीट यूजी, कट ऑफ कम होगी
कोटा। NEET UG Paper Analysis: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी-2025 रविवार दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक सम्पन्न हुई। सवालों का स्तर पिछले साल की तुलना में कठिन रहा। इसमें बायोलॉजी और केमिस्ट्री का डिफिकल्टी लेवल मीडियम रहा जबकि फिजिक्स का लेवल हार्ड बताया गया। पेपर हल करते हुए कैंडिडेट्स के सामने टाइम मैनेजमेंट बड़ी चुनौती रहा। इससे कट ऑफ कम रहने के आसार है।
मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि प्रश्न पत्र कुल 720 अंकों के लिए हुआ। फिजिक्स और केमिस्ट्री से 45-45 और बायोलॉजी (जूलॉजी- बॉटनी) से 90 सहित कुल 180 सवाल पूछे गए। पेपर का कठिनाई स्तर गत वर्ष की तुलना में कठिन रहा। इससे पेपर कठिन रहने के कारण सरकारी मेडिकल कॉलेज की कट ऑफ़ पिछले साल के मुकाबले 40 से 50 नंबर कम रहने के आसार है।
बायोलॉजी को नीट परीक्षा में सबसे आसान भाग कहा जाता है, लेकिन इस बार इसे सरल नहीं कहा जा सकता। इसमें कई सवाल लेंदी और उलझाने वाले थे। केमिस्ट्री को कुछ आसान बताया जा रहा है। सेक्शन ए और बी में ऑर्गेनिक, इनऑर्गेनिक और फिजिकल केमिस्ट्री से सवाल समान संख्या में थे। फिजिक्स का डिफिकल्टी लेवल सबसे टफ था। एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के अनुसार फिजिक्स का सेक्शन पिछले साल की तुलना में काफी कठिन और लम्बा था। ज्यादातर न्यूमेरिकल और थ्योरी बेस्ड सवाल घुमा फिरा कर पूछे गए। दो को छोड़कर पेपर में अधिकांश सवाल एनसीईआरटी से थे। एक दो सवाल सिलेबस से बाहर के बताए गए। बहरहाल इस बार टॉपर के लिए भी पूरे में से पूरे नंबर लाना मुश्किल रहेगा।
मॉर्डन फिजिक्स में चेप्टर एक, मैकेनिक्स, लॉज़ ऑफ़ मोशन, वर्क-एनर्जी-पावर और रोटेशनल स्पीड, इलेक्ट्रोडायनामिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी, इलेक्ट्रोस्टैटिक्स और कैपेसिटेंस, ड्यूल नेचर ऑफ़ मैटर, फोटो इलेक्ट्रिक इफेक्ट, न्यूक्लियस, ऑप्टिक्स, रेज़ और वेव्स,थर्मोडायनामिक्स, काइनेटिक थ्योरी ऑफ़ गैसेस, सेमीकंडक्टर्स और कम्युनिकेशन सिस्टम्स से सवाल थे। केमिस्ट्री में इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री से केमिकल बॉन्डिंग, कोआर्डिनेशन कंपाउंड्स और पीरियाडिक टेबल, फिजिकल केमिस्ट्री से फार्मूला बेस्ड चेप्टर मोल कॉन्सेप्ट, केमिकल काइनेटिक्स और थर्मोडायनामिक्स और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से जनरल ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, हाइड्रोकार्बन और बायोमोलेक्यूल्स जैसे चेप्टर से सवाल आए थे। बॉटनी में सेल स्ट्रक्चर, प्लांट फिजियोलॉजी, जेनेटिक्स और बायोटेक्नोलॉजी तथा जूलॉजी में ह्यूमन फिजियोलॉजी विशेष रूप से सर्कुलेटरी, नर्वस और एक्सक्रेटरी सिस्टम, ह्यूमन रिप्रोडक्शन, बायोमोलेक्यूल्स और रिप्रोडक्टिव हेल्थ जैसे अक्सर पूछे जाने वाले चैप्टर्स से सवाल थे।
समय कम मिला, च्वाइस भी नहीं रही
इस बार नीट यूजी परीक्षा प्री-कोविड प्रारूप में हुई। स्टूडेंट्स से 180 बहुविकल्पीय (एमसीक्यू) प्रश्न पूछे गए और प्रश्न पत्र हल करने के लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे यानी कि 180 मिनट का समय मिला। पिछले साल तक छात्रों को नीट यूजी एग्जाम के लिए 3.20 घंटे का समय मिलता था और 200 में से 180 सवाल का जवाब देना होता था। इस तरह से हर मिनट में एक क्वेश्चन करने का चैलेंज रहा और स्टूडेंट्स को कोई चॉइस भी नहीं मिली।
मोशन ने जारी की आंसर-की
नीट यूजी-2025 होने के बाद मोशन एजुकेशन की ओर से दो घंटे में ही आंसर-की जारी कर दी गई। मोशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि परीक्षा के बाद छात्रों को आंसर की और परिणाम का इंतजार रहता है। हालांकि आधिकारिक आंसर-की बाद में जारी की जानी है लेकिन मोशन एजुकेशन के एक्सपर्ट्स ने इसे पहले ही उपलब्ध करवा दिया। इससे विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र का हल मिल गया और वे जान पाए कि परीक्षा में उनके कितने सवाल सही और कितने गलत हुए। स्टूडेंट्स https://motion.ac.in/neet-answer-key-solutions-2025/ लिंक पर जाकर मोशन की ओर से जारी आंसर की देख सकते हैं।
जानें कितने नंबर पर आएगी कौन सी रैंक
अभ्यर्थियों को अपने लिए उपयुक्त मेडिकल कॉलेज के चयन में निर्णय लेने में मदद के लिए https://motion.ac.in/neet-rank-predictor/ पर नीट रैंक और कॉलेज प्रिडिक्टर उपलब्ध करवाया गया है। इससे एग्जाम देने वालों को उनकी रैंक का अनुमान लगाने में मदद मिलेगी। वे अपनी पसंद के कॉलेज और पाठ्यक्रम का चयन कर सकेंगे। कॉलेज प्रिडिक्टर उन्हें उन संभावित कॉलेजों का अंदाजा देगा, जिनमें वे अपनी रैंक के आधार पर प्रवेश पा सकते हैं। स्टूडेंट्स यह भी तय कर सकेंगे कि उन्हें अपने अंकों के आधार पर कोर्स को अधिक महत्व देना चाहिए या कॉलेज को। इससे उम्मीदवारों को नीट स्कोर के आधार पर उन कॉलेजों के बारे में बेहतर अंतर्दृष्टि प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
कड़ी सुरक्षा में हुई परीक्षा
एनटीए की ओर से नीट- यूजी परीक्षा देश के 552 शहरों और विदेशों में 14 स्थानों पर रविवार को एक ही दिन और एक शिफ्ट में पेन-एंड-पेपर मोड में हुई। कोटा के 73 परीक्षा केंद्रों पर 32,424 परीक्षार्थी पंजीकृत गए थे। इनमें 32 राजकीय और 41 निजी विद्यालय थे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होने वाली थी। परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक प्रवेश दिया। पिछले साल नीट यूजी में गड़बड़ी को लेकर काफी विवाद हुआ था। एनटीए ने गलतियों से सबक लेकर इस बार कड़े सुरक्षा उपाय किए थे। परीक्षार्थियों की केंद्र पर पूरी चेकिंग और डॉक्यूमेंट चेक करने के बाद ही केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। एनटीए कर्माचारियों के अलावा स्थानीय पुलिस भी परीक्षा केंद्रों पर मौजूद थी।

