NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी सीट आवंटन अब नौ अगस्त को होगा

0
7

नई दिल्ली। NEET UG Round 1 Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2025) काउंसलिंग के पहले दौर के लिए चॉइस-फिलिंग और चॉइस-लॉकिंग प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। इसके अलावा, एमसीसी ने काउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है।

पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट आवंटन परिणाम 6 अगस्त को जारी होना था। लेकिन इस स्थगन के बाद सीट आवंटन परिणाम की तिथि में भी बदलाव हो गया है। काउंसलिंग की तारीखों में यह तीसरा संशोधन है।

इस प्रकार है संशोधित कार्यक्रम
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, पहले राउंड के लिए पंजीकरण करने की समयसीमा 6 अगस्त दोपहर 3 बजे तक बढ़ा दी गई है। चॉइस फिलिंग अब 7 अगस्त तक खुली रहेगी, जबकि चॉइस लॉकिंग 6 अगस्त से 7 अगस्त के बीच की जा सकती है। इससे पहले, पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 3 अगस्त थी और चॉइस फिलिंग के लिए 4 अगस्त थी।

योग्य मेडिकल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से राउंड 1 पंजीकरण और भुगतान प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। रीसेट पंजीकरण विकल्प 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे बंद हो जाएगा। विकल्प भरने और लॉक करने की विंडो के बाद, सीट आवंटन प्रक्रिया 7 और 8 अगस्त को आयोजित की जाएगी और राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 9 अगस्त को घोषित किया जाएगा।

क्र.सं.यूजी काउंसलिंग की प्रक्रियासमय-सारणी (सर्वर समयानुसार)
1.रजिस्ट्रेशन (राउंड-1)6 अगस्त 2025 को दोपहर 3:00 बजे तक बढ़ाया गया
2.रीसेट रजिस्ट्रेशन (राउंड-1)6 अगस्त 2025 को दोपहर 12:00 बजे तक उपलब्ध
3.भुगतान (राउंड-1)6 अगस्त 2025 को शाम 6:00 बजे तक बढ़ाया गया
4.चॉइस फिलिंग (राउंड-1)7 अगस्त 2025 को सुबह 8:00 बजे तक बढ़ाया गया
5.चॉइस लॉकिंग (राउंड-1)6 अगस्त 2025 रात 8:00 बजे से 7 अगस्त 2025 सुबह 8:00 बजे तक
6.सीट प्रोसेसिंग (राउंड-1)7 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक
7.परिणाम घोषणा (राउंड-1)9 अगस्त 2025
8.रिपोर्टिंग (राउंड-1)9 अगस्त से 18 अगस्त 2025 तक

पहले भी हो चुका है संशोधन
इससे पहले भी काउंसलिंग शेड्यूल को आगे बढ़ा दिया गया था। शुरुआत में यह 28 जुलाई को समाप्त होने वाला था, लेकिन विकल्प भरने की विंडो 31 जुलाई तक खुली रही और सीट आवंटन 6 अगस्त तक बढ़ा दिया गया।

इसके अलावा, काउंसलिंग समिति ने अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) के तहत सभी मेडिकल कॉलेजों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (एम्स), एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए एनईईटी यूजी काउंसलिंग में भाग लेने वाले बीएससी नर्सिंग संस्थानों से एमसीसी सीट मैट्रिक्स 2025 में अस्थायी रिक्तियों की शुद्धता को सत्यापित करने का आग्रह किया था।