NEET UG: एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी

0
11

नई दिल्ली। NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। नीट यूजी की परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार अब 21 जुलाई से पंजीकरण कर सकेंगे। बता दें, नीट यूजी परीक्षा में सफल हुए छात्र अब एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 28 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके अलावा, 22 से 28 जुलाई तक उम्मीदवारों को चॉइस फिलिंग करना होगा। इसके बाद 31 जुलाई, 2025 को पहले राउंड की अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

परीक्षा में सफल हुए सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर 21 जुलाई से पहले काउंसलिंग राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन कर लें। नीट यूजी काउंसलिंग में इस बार तीन राउंड है। तीन राउंड के बाद छात्रों के लिए एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड का आयोजन भी किया जाएगा।

दूसरा शेड्यूल
नीट यूजी काउंसलिंग में पहले राउंड की पंजीकरण प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू होने जा रही है, जिसके लिए छात्र 28 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 12 अगस्त से शुरू होंगे, जिसके लिए छात्र 18 अगस्त, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। दूसरे राउंड के लिए चॉइस फिलिंग 13 अगस्त से 18 अगस्त तक करना होगा। साथ ही दूसरे राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट लिस्ट 21 अगस्त को जारी कर दी जाएगी।

तीसरा शेड्यूल
नीट यूजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू हो जाएगी, जिसके लिए उम्मीदवार 08 अगस्त तक पंजीकरण कर सकते हैं। इसके बाद चॉइस फिलिंग 03 से 8 सितंबर तक किया जाएगा। साथ ही तीसरे राउंड की अलॉटमेंट लिस्ट 11 सितंबर को जारी की जाएगी।

चौथा शेड्यूल
चौथा राउंड स्ट्रे वैकेंसी राउंड होगा। इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू हो जाएगी और छात्र 24 सितंबर, 2025 तक पंजीकरण कर सकेंगे। इसके बाद चॉइस फिलिंग 22 से 25 सितंबर तक किया जाएगा। इसके अलावा, चौथे राउंड के लिए अलॉटमेंट लिस्ट 27 सितंबर को जारी की जाएगी।