नई दिल्ली। सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल कोर्सेज में दाखिला चाहने वाले डॉक्टरों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET SS 2024 काउंसलिंग के स्ट्रे राउंड के लिए क्वालिफाइंग परसेंटाइल घटाने की आधिकारिक सूचना जारी की है।
अब वे सभी उम्मीदवार जो एमडी/एमएस/डीएनबी जैसी ब्रॉड स्पेशियलिटी डिग्री रखते हैं और NEET SS 2024 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे इस आखिरी राउंड में भाग ले सकते हैं। NEET SS 2024 परीक्षा 29 और 30 मई 2025 को आयोजित की गई थी और इसका परिणाम 25 अप्रैल 2025 को घोषित कर दिया गया था।
इसके बाद, 10 जुलाई 2025 को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा भेजे गए पत्र के आधार पर NBEMS ने यह निर्णय लिया है। NBEMS ने 14 जुलाई 2025 को जारी नोटिस में स्पष्ट किया कि स्ट्रे राउंड में सभी पात्र उम्मीदवारों को भाग लेने की अनुमति होगी, भले ही उन्होंने पूर्व निर्धारित परसेंटाइल क्रॉस न किया हो।
हालांकि, NBEMS ने यह भी साफ किया है कि 25 अप्रैल को घोषित क्वेश्चन पेपर ग्रुप-विशिष्ट रैंक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही उम्मीदवारों को यह भी ध्यान रखना होगा कि उनकी उम्मीदवारी पूर्ण रूप से प्रोविजनल है, और यह NEET SS 2024 की सूचना पुस्तिका में उल्लेखित पात्रता शर्तों एवं फेस आईडी/बायोमेट्रिक सत्यापन के अधीन है।
NEET SS परीक्षा
गौरतलब है कि NEET SS (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर सुपर स्पेशियलिटी) देशभर में आयोजित होने वाली एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है, जिसके जरिए डीएम, एमसीएच और डॉ.एनबी जैसे सुपर स्पेशियलिटी कोर्सेज में दाखिला मिलता है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमडी, एमएस या डीएनबी डिग्री होनी चाहिए। हालांकि, केवल परीक्षा देना ही सीट पाने की गारंटी नहीं है; अंतिम दाखिला पात्रता की पूरी जांच के बाद ही सुनिश्चित होता है।
इस नई घोषणा से उन उम्मीदवारों को उम्मीद की नई किरण मिली है जो अब तक न्यूनतम कट-ऑफ के चलते काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर हो चुके थे। अब वे भी स्ट्रे वेकेंसी राउंड में आवेदन करके डीएम/एमसीएच जैसे प्रतिष्ठित पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने का प्रयास कर सकते हैं।

