नई दिल्ली। NEET PG 2025 Postponed: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) की ओर नीट पीजी 2025 परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। NBE की ओर से आधिकारिक नोटिस जारी कर यह जानकरी दी गई है।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नीट पीजी 2025 परीक्षा को सिंगल शिफ्ट में आयोजित करने के आदेश के बाद यह निर्णय लिया गया है।
एनबीईएमएस द्वारा आज जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, परीक्षा सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। सिंगल शिफ्ट में परीक्षा के लिए अधिक परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था के कारण, नीट पीजी 2025 की नई तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
नीट पीजी 2025 भारत में मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए एक परीक्षा है जिसके जरिए पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन होता है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) द्वारा प्रशासित, नीट पीजी देश भर में एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज के लिए एंट्रेंस टेस्ट के रूप में कार्य करता है।
नीट पीजी इंफॉर्मेशन ब्रोशर में दी गई जानकारी के अनुसार, आज 2 जून 2025 को एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने वाली थी। वहीं नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को होने वाला था।
नीट पीजी 2025 परीक्षा में उम्मीदवारों से 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। सही उत्तरों के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक दिए जाएंगे। गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिया जाएगा। नीट पीजी 2025 के लिए आवेदन 17 अप्रैल 2025 से 7 मई 2025 तक स्वीकार किए गए थे।

