NEET PG 2025 सिटी स्लिप 21 जुलाई को जारी होगी, इस दिन आएगा एडमिट कार्ड

0
10

नई दिल्ली। NEET PG 2025 City Slip: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर से नीट पीजी 2025 के संबंध में एक नोटिस जारी किया गया है।

नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार, नीट पीजी 2025 परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की टेस्ट सिटी स्लिप 21 जुलाई को जारी की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने नीट पीजी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन किया है उन्हें उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के माध्यम से टेस्ट सिटी डिटेल्स दी जाएगी।

नीट पीजी 2025 परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड 31 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।

एनबीई की ओर से उम्मीदवारों के लिए 13 जून से लेकर 17 जून 2025 तक एप्लीकेशन विंडो को ओपन किया गया था ताकि वे नए परीक्षा शहरों को चुन सकें। नीट पीजी परीक्षा का आयोजन पूरे देश में 3 अगस्त 2025 को सिंगल शिफ्ट में किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाएगा। अब नीट पीजी 2025 परीक्षा का आयोजन पूरे देश में 233 शहरों में किया जाएगा।

इससे पहले NBEMS ने एक नोटिस जारी कर यह जानकारी दी थी कि वे किसी भी छात्र को ईमेल या एसएमएस के जरिए परीक्षा संबंधी कोई सूचना नहीं भेजते। अगर कोई व्यक्ति संस्था का नाम लेकर प्रश्नपत्र या अन्य दस्तावेज़ भेजता है, तो उसे झूठा और फर्जी माना जाए।

छात्रों को सलाह दी गई है कि किसी भी संदेहास्पद सूचना की पुष्टि के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जांच करें। यदि कोई फर्जी दस्तावेज़ प्राप्त हो, तो उसे तुरंत ईमेल के ज़रिए NBEAMS को भेजें और ज़रूरत पड़ने पर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराएं।