नई दिल्ली। NEET PG 2025: आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- पीजी (NEET PG2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर 17 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी गई है। जो भी इस प्रवेश परीक्षा की तैयारियों में लगे हैं वे ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 7 मई 2025 रात्रि 11 बजकर 55 मिनट तक फॉर्म भर सकते हैं।
नीट पीजी फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भर सकते हैं।
पात्रता एवं मापदंड
नीट पीजी 2025 परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस पूर्ण कर लिया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने 31 जुलाई 2025 तक अपनी इंटर्नशिप भी पूरी कर ली हो।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
नीट पीजी 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे आधिकारिक पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर एग्जामिनेशन में जाकर नीट पीजी पर क्लिक करें।
अब नए पेज पर एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
इसके बाद वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें।
अंत में फॉर्म भरकर सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
NEET PG 2025 Application Form
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जायेगा। बिना शुल्क के फॉर्म मान्य नहीं होंगे और ऐसे फॉर्म स्वतः ही निरस्त हो जायेंगे। एप्लीकेशन फीस जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 3500 रुपये एवं एससी, एसटी, पीएच के लिए 2500 रुपये तय की गई है।
इस डेट में होगी परीक्षा
आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक नीट पीजी 2025 परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को करवाया जायेगा। एग्जाम संपन्न होने के एक माह बाद 15 जुलाई 2025 को इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा।
महत्वपूर्ण जानकारी
वेबसाइट पर दी गई डिटेल के मुताबिक कोई भी राज्य सरकार/ निजी मेडिकल कॉलेज/ विश्वविद्यालय अपने डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रवेश के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं करेंगे। एम्स दिल्ली, PGIMER, चंडीगढ़, JIPMER Puducherry, NIMHANS, बेंगलुरु और श्री चित्रा तिरुनाल आयुर्विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान, त्रिवेंद्रम में नीट पीजी के माध्यम से प्रवेश नहीं मिलेगा।

