NEET PG 2025 की दूसरे राउंड की काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

0
5

नई दिल्ली। NEET PG 2025 Round-2 Counselling: NEET PG में सीट पाने का इंतजार कर रहे मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET PG 2025 की राउंड-2 काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले राउंड के बाद अब दूसरे चरण में उन छात्रों को एक और मौका मिला है जो अभी तक अपनी मनपसंद स्पेशियालिटी या कॉलेज नहीं पा सके थे।

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 5 दिसंबर 2025 से NEET PG 2025 की राउंड-2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने पहले राउंड में हिस्सा लिया था लेकिन सीट नहीं मिली, उन्हें दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है, वे सीधे ऑप्शन फिलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

पहला राउंड में कौन-सी स्पेशियालिटी रही टॉप
पहले राउंड के आंकड़ों से साफ है कि स्टूडेंट्स के बीच MD जनरल मेडिसिन सबसे पसंदीदा विकल्प रही। टॉप-10 में से 9 उम्मीदवारों ने इसी विषय को चुना। दिल्ली के PGIMER, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल की मांग सबसे ज्यादा देखी गई। इसके अलावा इन कॉलेजों में भी सीटें अलॉट हुईं जिनमें शामिल हैं गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोझिकोड, वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर मेडिकल कॉलेज, मद्रास मेडिकल कॉलेज। इन संस्थानों में MD रेडियोलॉजी और MD गायनेकोलॉजी जैसी स्पेशियालिटीज़ की खूब डिमांड रही।

राउंड-2 में किन्हें करना होगा नया रजिस्ट्रेशन
राउंड-2 में नया रजिस्ट्रेशन केवल उन उम्मीदवारों को करना होगा जिन्होंने पहले राउंड की काउंसलिंग में हिस्सा नहीं लिया था। इन अभ्यर्थियों को MCC की वेबसाइट पर जाकर ताजा रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन फीस जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 1000 रुपये तय की गई है, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क देना होगा। इसके साथ ही, सभी अभ्यर्थियों चाहे वे पहले राउंड में शामिल रहे हों या नहीं, उन्हें इस चरण में अपनी नई चॉइस फिलिंग करनी अनिवार्य है।

दूसरे राउंड के बाद MCC की सीट कन्वर्जन पॉलिसी लागू होगी। इस नीति के तहत PwD श्रेणी की सभी सीटें उनके मूल कैटेगरी में वापस चली जाएंगी। ST कैटेगरी की बची सीटें SC में कन्वर्ट होंगी। वहीं, एससी, ईडब्लूयएस, एनआरआई, जैन माइनॉरिटी और मुस्लिम माइनॉरिटी की बची हुई सीटें अगले यानी तीसरे राउंड में जनरल कैटेगरी में बदल जाएंगी। यह प्रक्रिया उन सीटों को प्रभावी ढंग से भरने के लिए बनाई गई है जो शुरुआती दो राउंड में खाली रह जाती हैं।