नई दिल्ली। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने आज नीट पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड के ऑल इंडिया कोटे प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिए हैं। आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर आप अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
कमेटी ने कहा है कि अगर नीट पीजी रिजल्ट में किसी प्रकार की विसंगति है, तो उसके लिए स्टूडेंट्स 20 नवंबर को दोपहर 12 बजे तक रिपोर्ट कर सकते हैं। आप ईमेल [email protected] पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं।
एमसीसी ने यह भी कहा है कि इस डेडलाइन के बाद किसी प्रकार की कोई विसंगति नहीं सुनी जाएगी और इस प्रोविजनल अलॉटमेंट को फाइनल रिजल्ट माना जाएगा। आपको बता दें कि एमसीसी ने यह भी कहा है कि उम्मीदवार प्रोविजनल रिजल्ट में अलॉट सीट पर किसी भी अधिकार का दावा नहीं कर सकते हैं और प्रोविजनल रिजल्ट को अदालत में ही चुनौती नहीं दी जा सकती है।
फाइनल अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित होने के बाद ही उम्मीदवार एडमिशन के लिए अलॉट किए गएकॉलेज से संपर्क कर सकते हैं। नीट पीजी राउंड 1 प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित होने के बाद उन्हें एमसीसी वेबसाइट से अलॉटमेंट ऑर्डर आदेश डाउनलोड करना होगा। डायरेक्ट लिंक
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ऐसे करें चेक
- आधिकारिक वेबसाइट यानी mcc.nic.in पर जाएं
- होम पेज पर पर दिए गए पीजी काउंसलिंग टैब पर क्लिक करें
- नए खुले पेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है और पीजी काउंसलिंग 2024 का प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट राउंड 1 देखें।
- पीडीएफ फाइल दिखाई देगी। इसे डाउनलोड करें और अपनी रैंक देखें।
- चयनित उम्मीदवारों को 21 से 27 नवंबर के बीच कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।

