NEET PG: नीट पीजी एग्जाम सिटी स्लिप जारी, जानें कब आएंगे एडमिट कार्ड

0
6

नई दिल्ली। NEET PG 2025 Exam City Slip: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर से नीट पीजी 2025 परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की टेस्ट सिटी स्लिप जारी कर दी गई है। परीक्षार्थियों को उनकी एग्जाम सिटी स्लिप उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी गई है।

अपने ईमेल आईडी से वह एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर चेक कर सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस शहर में है। नीट पीजी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड 31 जुलाई को जारी होंगे। अभ्यर्थी natboard.edu.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।

कई अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल शिकायत की है कि उन्हें एग्जाम सिटी की जगह एग्जाम स्टेट अलॉट किया गया है। उन्हें ईमेल पर एग्जाम सिटी की जगह एग्जाम स्टेट बताया गया है। इसके अलावा बहुत से अभ्यर्थियों ने शिकायत की है कि उन्होंने जो शहर विकल्प भरे थे, उसमें से उन्हें कोई नहीं मिला। उन्हें दूर की एग्जाम सिटी अलॉट की गई है।

पीजी मेडिकल कोर्सेज (ब्रॉड और सुपर स्पेशियलिटी प्रोग्राम समेत) में दाखिले के लिए नीट पीजी परीक्षा का आयोजन पूरे देश में 3 अगस्त 2025 को सिंगल शिफ्ट में किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाएगा।

एनबीई की ओर से उम्मीदवारों के लिए 13 जून से लेकर 17 जून 2025 तक एप्लीकेशन विंडो को ओपन किया गया था ताकि वे नए परीक्षा शहरों को चुन सकें। नीट पीजी 2025 परीक्षा का आयोजन पूरे देश में 233 शहरों में किया जाएगा। नीट पीजी परीक्षा एमडी, एमएस व पीजी डिप्लोमा जैसे पीजी मेडिकल कोर्सेज में दाखिला मिलता है।