Mustard: तेल मिलों और बीज की बढ़ती मांग के चलते सरसों के भाव में तेजी

0
27

नई दिल्ली। देश के प्रमुख सरसों बाजारों में आज कीमतों में तेजी का रुख देखने को मिला। मंडियों में सरसों की मांग निकलने से भावों में सुधार दर्ज किया गया है।

जयपुर में सरसों 7,150-7,175 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रही, जो पिछले दिन की तुलना में 25 रुपये मजबूत रही। सुमेरपुर में सरसों का भाव 6,550 रुपये और 42% कंडीसन 7,050 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंची, जो क्रमशः 50 और 90 रुपये की तेजी दिखाती है।

भरतपुर, कामां, कुम्हेर, नदबई, नगर और कोटा में सरसों के भाव 6,811 रुपये प्रति क्विंटल रहे, जिसमें 36 रुपये की तेजी दर्ज की गई। सरसों सलोनी प्लांट के भाव स्थिर रहे शमसाबाद, दिग्नेर, कोटा और मुरैना में 7,775 रुपये तथा अलवर में 7,800 रुपये प्रति क्विंटल। तेल मिलों और बीज की बढ़ती मांग के चलते भविष्य में सरसों के दामों में और मजबूती आने की उम्मीद।