MTSE-2024: मोशन एजुकेशन देगा 150 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप

0
39

स्कॉलरशिप लेकर पढ़ रहे मोशनाइट्स ने किया पोस्टर का विमोचन

कोटा। मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने कहा कि मोशन टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन-एमटीएसई-2024 के तहत 150 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। वे गुरुवार को एमटीएसई पोस्टर विमोचन अवसर पर संबोधित कर रहे थे। पोस्टर का विमोचन एमटीएसई के जरिए स्कॉलरशिप लेकर पढ़ रहे मोशनाइट्स ने किया।

नितिन विजय ने बताया कि देश के सबसे बड़े टैलेंट सर्च एग्जाम-मोशन टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन-एमटीएसई-2024 के आधार पर विद्यार्थियों को 150 करोड़ रुपए से अधिक की स्कॉलरशिप के अलावा दो करोड़ रुपए से अधिक के केश प्राइज और 500 विद्यार्थियों को फ्री ऑफलाइन कोचिंग भी दी जाएगी। इसके अलावा सिटी टॉपर्स को टेबलेट और भाग लेने वाले सभी स्टडेंट्स को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।

इसमें कक्षा 5 से 10 तक के सभी तथा 11वीं और 12वीं के साइंस संकाय के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। एक्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन निशुल्क है और परीक्षा से दो दिन पहले तक कराया जा सकेगा। परीक्षा में सवाल स्टूडेंट की पिछली कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे।

एग्जाम का सिलेबस और सैंपल पेपर मोशन एजुकेशन की वेबसाइट-https://motion.ac.in/mtse पर देखे जा सकते हैं। परीक्षा 28 और 29 सितंबर तथा 6, 13, 20 और 27 अक्टूबर को सुबह 10.00 से रात 9.00 बजे तक ऑनलाइन और ऑफ लाइन होगी। परिणाम नवंबर में घोषित किया जाएगा।

यदि स्टूडेंट टेस्ट में 40 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करता है, तो वह दूसरे दौर के लिए पात्र होगा, जिसमें अंतिम स्कॉलरशिप व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से तय की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए 1800-212-1799 पर कॉल करें या t[email protected] पर ईमेल भी किया जा सकता है।