अब कोटा ट्रैवल मार्ट 2025 के आयोजन की तैयारी: माहेश्वरी
कोटा। एमएसएमई विभाग एवं दी एस एस आई एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय MSME इंडस्ट्रियल एक्सपो 2025 का सोमवार को समापन हो गया। एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल एवं मुख्य सलाहकार अशोक माहेश्वरी ने समापन समारोह में कहा कि अगला MSME इंडस्ट्रियल एक्सपो 26 को वृहद स्वरूप दिया जाएगा, जिसमें करीब एक हजार स्टॉल्स लगाने का और इस एक्सपो को तीन दिन की जगह सात दिन रखे जाने का भी हम पूरा प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि एक्सपो में भाग लेने के लिए विभिन्न क्षेत्रों और देश प्रदेश से आए उद्यमियों ने इस आयोजन की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा आयोजन 7 दिन का होना चाहिए और पूरे हाडौती व प्रदेश की जनता को भी इसमें जोड़ा जाना चाहिए। ताकि हाड़ौती व प्रदेश भर के लोग इस आयोजन का लाभ ले सकें। इसमें भाग लेने वाली इंडस्ट्रीज के उत्पादकों का आमजनों के सामने प्रदर्शन हो सके।
इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुए अगला MSME एक्सपो 2026 के आयोजन की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। हम कोटा के औद्योगिक माहौल को नई दिशा देने व यहां के औद्योगिक विकास को दृष्टिगत रखते हुए अगले एक्सपो के आयोजन में करीब 1000 स्टॉले लगवाने और इसे 7 दिन तक आयोजित करने का भी पूरा प्रयास करेंगे। साथ इसमें भाग लेने उद्यमियो को अधिक इन्सटेटिव दिलाने के साथ-साथ इसका समय जो दोपहर 3:00 बजे से 10:00 बजे तक को भी प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक खोले जाने प्रयास करेंगे। ताकि ज्यादा से ज्यादा आमजन इसका लाभ ले सके।
एसोसियेशन के वर्ष 2024-25 के अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी, सचिव अनुज माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष आशुतोष जैन वर्ष 2025-26 के अध्यक्ष मनोज राठी ने बताया कि संस्था द्वारा एक्सपो के समापन के अवसर पर एक-एक स्टॉल पर जाकर एक्सपो में भागीदारी निभाने वाले सभी उद्यमियों को संस्था के मुख्य सलाहकार व पूर्व अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी द्वारा प्रशस्ति पत्र दिए गए। उनसे एक्सपो के बारे में फीड बैक लिया गया। एक्सपो को हजारों लोगों ने देखा और एक-एक स्टॉल पर जाकर विभिन्न प्रकार के उत्पादनों के बारे में जानकारी के साथ-साथ खरीदारी भी की।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संस्था की प्रोजेक्ट टीम के राकेश कुमार जैन, नितिन विजय, राजकुमार जैन, नितिन गुप्ता,आशुतोष जैन,अक्षय सिंह, समीर सूद, संजय गोयल, शैलेश अग्रवाल, संजय खंडेलवाल, मुरली त्रिलोकवाणी, निलेश माहेश्वरी, नीलम मालपानी, विष्णु गर्ग, श्वेता माहेश्वरी, मीता अग्रवाल के साथ संस्था की सभी पूर्व अध्यक्ष सलाहकार बोर्ड के सदस्यों द्वारा दिए गए सहयोग के प्रतिफल यह एक्सपो पूरी तरह से सफल रहा।
इस आयोजन में कृषि खाद विषय पर एवं क्रेता विक्रेता विषय पर सम्मेलनों का भी आयोजन हुआ, जिसका उद्यमियों ने भरपूर फायदा उठाया। इस अवसर पर होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा के औद्योगिक पर्यटन विकास को दृष्टिगत रखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से एक्सपो पूरी तरह से सफल रहा और हमारे द्वारा कोटा में कोटा ट्रैवल मार्ट का आयोजन करने की दिशा में भी हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।
लोकसभा अध्यक्ष के साथ भी वार्ता हो चुकी है। उसी अनुसार इसी वर्ष के अंत में कोटा ट्रैवल मार्ट के रूप मे बडे आयोजन की तैयारी चल रही है। राज्य की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री ने भी कोटा ट्रैवल मार्ट की आयोजन की स्वीकृति प्रदान कर दी है। शीघ्र ही कोटा ट्रेवल मार्ट की तारीखों की घोषणा होने वाली है। होटल फेडरेशन आफ राजस्थान और पर्यटन विभाग इस दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। आने वाले समय में कोटा में पर्यटन विभाग के लिए हम पूरी तरह कटिब

