Motorola G71 5G स्मार्टफोन की कीमत लीक, जानिए फीचर्स

0
435

नई दिल्ली। Moto G71 5G स्मार्टफोन चीन के बाद अब 10 जनवरी को भारत में दस्तक देगा। लेकिन Moto G71 5G के लॉन्च से पहले, इस डिवाइस की कीमत लीक हो गई है। पॉपुलर टिपस्टर अभिषेक यादव ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें मोटो जी71 की कीमत का खुलासा किया गया है। बता दें कि इस ट्वीट के मुताबिक भारत में Moto G71 5G की कीमत 18,999 रुपये हो सकती है।

स्पेसिफिकेशन: डिवाइस को 28 दिसंबर, 2021 को चीन में लॉन्च किया गया था यही वजह है की इसके स्पेसिफिकेशन हमे पता चल गए हैं। Moto G71 5G एक 6.4-इंच FHD + OLED डिस्प्ले और एक पंच-होल के साथ आता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा से लैस है जिसे 8GB रैम (+3GB वर्चुअल रैम) और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 2MP का मैक्रो शूटर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 13MP का स्नैपर इस्तेमाल किया गया है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए फोन को IP52 रेटिंग मिली हुई है।

फोन डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर, एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, Android 11 पर आधारित MYUI, 5000mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग जैसे स्पेशल फीचर्स से लैस होगा। कनेक्टिविटी के लिए, यह डुअल सिम कार्ड स्लॉट, 5G, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, GNSS और NFC के साथ आता है। यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के अलावा 3.5 मिमी हेडफोन जैक को भी स्पोर्ट करता है।