Motorola Edge 50 Neo फोन फिर हुआ सस्ता, 28 फरवरी तक भारी डिस्काउंट

0
38

नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला की मंथ एंड मोबाइल फेस्टिवल में आपके लिए धाकड़ डील है। यह डील Motorola Edge 50 Neo पर दी जा रही है। फोन के 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20999 रुपये है। सेल में आप इसे 1500 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 28 फरवरी तक चलने वाली इस सेल में फोन पर 5 पर्सेंट का कैशबैक भी दिया जा रहा है।

इस कैशबैक के लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। एक्सतेंजद ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 13700 रुपये कर और कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 6.4 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 3000 निट्स का है। फोन में आपको डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 भी मिलेगा।

फोन MIL-STD 810H बिल्ड और IP 68 रेटिंग के साथ आता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर आपको इस फोन में डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट देखने को मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है।

वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन की बैटरी 4310mAh की है, जो 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर काम करता है।