Motorola के इस स्टाइलिश फोन पर 11 हजार की छूट, 5000 रुपये का कैशबैक भी

0
12

नई दिल्ली। मोटोरोला का सबसे स्टाइलिश फोन यानी Motorola Razr 60 Ultra 5G अमेजन पर गजब डील में मिल रहा है। 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 99,998 रुपये है। डील में आप इस फोन 10,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के लिए आपको IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन करना होगा।

वहीं, अगर आप प्राइम मेंबर हैं और फोन खरीदने के लिए अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड का यूज करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट यानी करीब 4999 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है। फोन पर 49,150 रुपये तक का एक्सचेंद बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 6.96 इंच का FlexView 1.5K pOLED LTPO डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 165Hz तक के रिफ्रेश रेट और 4000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन का सेकेंडरी डिस्प्ले 4 इंच का है। यह भी 165Hz तक के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 3000 निट्स का है। फोन 16जीबी की LPDDR5x रैम और 512जीबी के UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है।

प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 एलीट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा दिया गया है। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है।

सेल्फी के लिए भी इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4700mAh की है। यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 30 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। यह फोन ऐंड्रॉयड 15 ओएस पर काम करता है।