नई दिल्ली। मोटोरोला का दमदार प्रोसेसर और कैमरे वाला लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G96 5G आज पहली बार भारत में सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। यह फोन Flipkart पर दोपहर 12 बजे से सेल किया जाएगा।
यह फोन क्वालकॉम प्रोसेसर, 256GB स्टोरेज, 50MP कैमरा, और 5500mAh बैटरी के साथ यह फोन शानदार परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करता है। कैशबैक और सस्ती EMI ऑफर इसे और किफायती बनाते हैं। अगर आप एक बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो यह डिवाइस आपके लिए सही हो सकता है।
कीमत और सेल ऑफर्स
यह फोन ई-कॉमर्स साइट Flipkart और मोटोरोला की वेबसाइट के जरिए बेचा जाएगा। बता दें कि Moto G96 को भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन 8GB RAM+128GB और 8GB RAM+256GB स्टोरेज में लाया गया है। इस फोन की कीमत क्रमश: 17,999 रुपये व 19,999 रुपये है।
इसके साथ ही फोन को 1000 रुपये के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के बाद 16,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। अन्य ऑफर्स की बात करें तो इस पर 5 प्रतिशत का कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI मिलेगी। फोन को Ashleigh Blue, Dresden Blue, Cattleya Orchid और Greener Pastures कलर में खरीदा जा सकेगा।
Moto G96 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
मोटोरोला का यह फोन 6.67 इंच का फुल HD+ 10 बिट 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले (2,400 x 1,080 पिक्सल्स) सेगमेंट की बेस्ट 144Hz रिफ्रेश रेट साथ आया है। डिस्प्ले को सेफ रखने के लिए Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन भी मिलेगा। यह Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
कैमरा की बात करें तो Moto G96 5G की डुअल रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और f/1.8 अपार्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और ऑटोफोकस और मैक्रो विजन सपोर्ट और f/2.2 अपार्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है।
इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए f/2.2 अपार्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। Moto के इस फोन में 5500mAh की ताकतवर बैटरी मिलेगी जो 33W वायर्ड टर्बोपावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

