MG Hector स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च, जानें कीमत एवं फीचर्स

0
1034

नई दिल्ली। MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) की भारतीय बाजार में पहली कार MG Hector (एमजी हेक्टर) के लिए, भारत में कारोबार का पहला साल काफी शानदार रहा है। जुलाई 2019 में बिक्री शुरू होने के साथ, जुलाई 2020 के आखिर तक, ऑटो निर्माता ने भारत में 26,000 हेक्टर एसयूवी की बिक्री की थी। यह हेक्टर को 50 फीसदी से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी के साथ इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनाता है। और इस शानदार बिक्री का जश्न मनाने के लिए, ऑटो निर्माता ने अब Hector Special Anniversary Edition (हेक्टर स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन) पेश किया है।

कीमत:एमजी हेक्टर स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन के पेट्रोल वेरिएंट एक्स-शोरूम कीमत 13,63,800 रुपये है। वहीं डीजल वेरिएंट के लिए एक्स-शोरूम कीमत 14,99,800 रुपये तय की गई है। 

एमजी हेक्टर स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन सुपर ट्रिम पर आधारित है। इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं जो इसके सेलेब्रिटी स्टेटस में इजाफा करता है। इसमें वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, 26.4 सेमी (10.3 इंच) एचडी टच स्क्रीन, एयर प्यूरिफायर और वाहन को कीटाणु-रहित बनाने के लिए मेडिकलइन इन-कार किट शामिल हैं। स्टरलाइजेशन मौजूदा समय में जिंदगी के साथ रफ्तार बनाए रखने के लिए यह दुनिया के लिए एक नया तरीका है और यह कार डिवाइस में एक सर्टिफाइड एंटी-वायरस है। 

मुफ्त मिल रहे हैं ये फीचर्स
ये फीचर्स तो इस स्पेशन एडिशन का सार हैं। हालांकि देखा जाए तो, एमजी हेक्टर स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन एक सुपर ट्रिम है। इसमें मेडिकलइन प्रमाणित एंटी वायरस कार डिवाइस, कार एयर प्यूरीफायर और वायरलेस मोबाइल चार्जर जैसे एक्ट्रा 4 फीचर्स के लिए ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा। ये सभी फीचर्स मुफ्त हैं, क्योंकि हेक्टर एनिवर्सरी एडिशन की कीमत हेक्टर सुपर ट्रिम के जितनी ही है।

इंजन :Hector के स्टैंडर्ड मॉडल की तरह एनिवर्सरी एडिशन में भी 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क का जनरेट करता है। डीजल वेरिएंट में  2.0-लीटर का इंजन मिलता है। यह इंजन 170hp का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।