Maruti Suzuki Swift लिमिडेट एडिशन लॉन्च, जानें कीमत एवं फीचर्स

0
1061

नई दिल्ली। Maruti Suzuki ने आज अपनी पॉप्युलर हैचबैक Maruti Suzuki Swift का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया। बायर्स को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने इसे भारत में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत में लॉन्च किया है। इस एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड वेरियंट से ज्यादा है।

कीमत: लिमिटेड एडिशन मॉडल स्टैंडर्ड वेरियंट की तुलना में 24,990 रुपये महंगा है। स्विफ्ट LXI ट्रिम लिमिडेट एडिशन को खरीदने के लिए आपको 5.43 लाख रुपये खर्च करने होंगे। वहीं टॉप मॉडल ZXI प्लस AMT स्पेशल एडिशन की कीमत 8.26 लाख रुपये है।

कार में कोई मेकनिकल बदलाव नहीं
इस कार में कोई मेकैनिल बदलाव कंपनी ने नहीं किया है। इस एडिशन में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। स्टैंडर्ड वेरियंट की तुलना में लिमिटेड एडिशन मॉडल ज्यादा बोल्ड और डायनैमिक लुक के साथ आता है। कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए कंपनी ने ऑल ब्लैक डॉमिनेंट थीम का इस्तेमाल किया है।

​कार के लुक को और इंप्रेसिव बनाने के लिए कंपनी ने कार ब्लैक बॉडी किट का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा कंपनी ने एयरोडायनैमिक स्पॉइलर, बॉडी साइड मोल्डिंग, डोर वाइजर, ऑल ब्लैक गार्निश ग्रिल, टेल लैंप और फॉग लैम्प दिए गए हैं।