Maruti Carnival 2024: कोटा में एक्सचेंज ऑफर पर नई गाड़ियां खरीदने का मौका

0
111

सभी आमजन ट्रैफिक नियमों का पालन करें: सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन

कोटा। Maruti Carnival 2024: मारुति 2024 कार्निवल का शुभारंभ शनिवार को छप्पन भोग परिसर पर शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन व कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी वाहन मलिक व आमजन ट्रैफिक नियमों का पूर्णतया पालन करें। ताकि पुलिस विभाग को चालान कम से कम बनाने पड़ें। उन्होंने कहा कि हम यह चाहते हैं कि एक भी चालान किसी का न बनें। इसलिए आप सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आ सके।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समस्त गाड़ी मालिकों को फ्री सर्विस मिलने से गाड़ियों की मेंटीनेंस समय पर हो जाती है। साथ ही भाटिया एण्ड कंपनी के निदेशक प्रेमजी भाटिया जो समाज सेवा के कार्य मे हमेशा अग्रणी रहते हैं इनके द्वारा कोटा महोत्सव मे बाहर से आने वाले सभी अतिथियो एवं अन्य कार्यों के लिए अपने वाहनों की ट्रांसपोर्टेशन सुविधा उपलब्ध कराई। इसके लिए कोटा व्यापार महासंघ इनका आभार व्यक्त करता है।

भाटिया एंड कंपनी के निदेशक प्रेम भाटिया ने बताया कि मारुति कार्निवल महोत्सव के अवसर पर 28 व 29 तारीख को मारूति के सभी मॉडल्स का फ्री सर्विस कैंप लगाया गया है। साथ ही पुरानी गाड़ियों के एक्सचेंज ऑफर्स पर नई गाड़ियां भी उपलब्ध है।