Lockdown-3/ रेड जोन घोषित कोटा में रियायत नहीं

0
768

कोटा। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) हफ्ते तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि लॉकडाउन 3.0 में कई जगहों पर कई तरह की रियायतें भी दी जाएगी। गौरतलब है कि केंद्र ने प्रदेश में कोटा समेत 8 जिलों को रेड जोन चिन्हित किया है। ऐसे में कोटा में प्रतिबंध जारी रहेंगे। यहां साइकल रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी और कैब सेवा नहीं उपलब्ध होगी। एक जिले से दूसरे जिले के बीच बस सेवा भी बंद रहेगी। स्पा, सलून और नाई की दुकाने नहीं खुलेंगी।

ग्रीन जोन में बसों की सुविधा शुरू की जाएगी, हालांकि इसमें आधी सीटों पर ही यात्री बैठ सकेंगे। इन जिलों में फैक्ट्रियां, उद्योग, सैलून अन्य जरूरी सेवाएं 4 मई से खुल जाएंगे। ग्रीन जोन में स्कूल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थाओं को फि़लहाल खोलने की इजाज़त नहीं होगी। कोई भी कोचिंग सेंटर, मॉल, रेस्टोरेंट नहीं खुलेगा। इसके अलावा खाने की होम डिलिवरी होगी जिसका समय निर्धारित किया जाएगा।