नई दिल्ली। KTM ने भारत में अपनी बिल्कुल नई और जबरदस्त KTM 390 ENDURO R को लॉन्च कर दिया है। यह बाइक खासतौर पर उन राइडर्स के लिए है, जो सड़क से हटकर पगडंडियों और पहाड़ियों पर दौड़ाना पसंद करते हैं, लेकिन साथ ही शहर की ट्रैफिक में भी आराम से चल सकें। मतलब कि ये बाइक ऑन-रोड और ऑफ-रोड दोनों में शानदार परफॉर्मेंस देती है।
कीमत और उपलब्धता
इसकी कीमत 3,36,500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। ये बाइक 11 अप्रैल 2025 से सभी KTM शोरूम में उपलब्ध होगी। इसका एक नया वैरिएंट भी जल्द आएगा, जिसमें 230mm फ्रंट और रियर सस्पेंशन मिलेगा। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।
क्या है खास?
KTM 390 ENDURO R की डिजाइन और लुक काफी बेहतरीन है। इसमें स्लिम बॉडी और कॉम्पैक्ट डिजाइन मिलती है। इसमें 9 लीटर का मेटल फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके साथ नए और दमदार ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसमें ऑफ-रोड स्टाइल भी मिलती है। इसमें छोटी फेयरिंग के लिए ज्यादा एर्गोनॉमिक्स और बेहतर कंट्रोल दिए गए हैं।
व्हील्स और ब्रेक्स
इसमें 21 इंच का फ्रंट और 18 इंच का रियर स्पोक व्हील मिलता है। इसके टायर साइज की बात करें तो 90/90R21 (फ्रंट) और 140/80R18 (रियर) साइज का टायर मिलता है। ये खास ऑफ-रोडिंग के लिए है। दमदार ब्रेकिंग के लिए इसमें 285mm फ्रंट ब्रेक और 240mm रियर ब्रेक सिस्टम दिया गया है।
इंजन और परफॉर्मेंस
इसके इंजन और परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें नया 399cc, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन (BS6 कंप्लायंट) मिलता है, जो Gen-3 KTM DUKE से लिया गया है। इसमें पावर और एफिशिएंसी दोनों का धमाका देखने को मिलता है। इसमें स्विचेबल ABS, राइड मोड्स और नया मिनिमल TFT डिस्प्ले मिलता है।
KTM 390 ENDURO R बाइक क्यों लें
अगर आप ऐसे राइडर हैं जो हर रास्ते पर हावी रहना चाहते हैं, चाहे वो शहर की ट्रैफिक हो या जंगल की संकरी पगडंडी हो, तो आपको इस बाइक के बारे में जरूर सोचना चाहिए। यह बाइक दुनिया की मशहूर Enduro परंपरा को भारत में लाती है।

