नई दिल्ली/कोटा। Kota-Baran High Way: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) एन.एच. 27 के कोटा-बारां खण्ड का 171.20 करोड़ की लागत से सुदृढीकरण का कार्य होगा। इसके अन्तर्गत सर्विस रोड निर्माण, स्ट्रीट लाइट व डामरीकरण सहित अन्य कार्य किए जाएंगे।
सोमवार को दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र की सड़क कनेक्टिविटी से जुड़ी प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई थी। इस दौरान बिरला ने अधिकारियों को सभी परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी राजमार्गों के ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर सुधार कार्यों में तेजी लाने और सड़क निर्माण के दौरान ही ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर उचित उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में एनएच-52 के देवली-कोटा खंड पर सथूर फ्लाईओवर को 3-लेन से 6-लेन करने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि संशोधित एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है और जल्द ही निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अलावा एनएच-148डी के गुलाबपुरा-उनियारा खंड के लिए 199.77 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
बड़ा नयागांव में अंडर पास (वीयूपी) और सर्विस रोड के लिए अनुमोदन प्रक्रिया इसी सप्ताह पूरी की जाएगी। वहीं अकतासा, बरूंधन तिराहा और तालेड़ा बाईपास पर सुधार कार्यों के लिए 29.02 करोड़ और 41.11 करोड़ के प्रस्ताव स्वीकृत किए जा चुके हैं, जल्द ही निविदाएं जारी की जाएंगी।

