कोटा। कान्ट्रैक्टर एसोसिएशन कोटा विकास प्राधिकरण का रविवार को श्रीनाथपुरम स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में दीपावली, नववर्ष स्नेह मिलन समारोह एवं आमसभा संपन्न हुई। समारोह के मुख्य अतिथि कोटा नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला थे। अध्यक्षता कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने की।
विशिष्ट अतिथि आयुक्त कोटा विकास प्राधिकरण ममता कुमारी तिवारी तथा अतिथि सचिव कोटा विकास प्राधिकरण मुकेश चौधरी रहे। वहीं अभियांत्रिकी निदेशक रवींद्र माथुर तथा उपायुक्त हर्षित वर्मा भी मंच पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश बिरला ने कहा कि संवेदक गुणवत्तापूर्ण निर्माण कर जनता के हित में कार्य करें। सरकार कांट्रेक्टर के माध्यम से जनहित के कार्यों को अमलीजामा पहनाती है। इसलिए कॉन्ट्रेक्टर्स सरकार और जनता के मध्य महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करते हैं।
विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि कांट्रेक्टर को अपने व्यवसाय और सरकार के बीच समन्वय बनाना पड़ता है। संवेदकों के द्वारा किया गया निर्माण वर्षों तक याद रखा जाता है।
कॉन्ट्रैक्टर्स की आमसभा में महामंत्री ने कार्यकारिणी द्वारा किए गए कार्य और आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर कार्यकारिणी की कार्यप्रणाली की सराहना की। इसके बाद, फरवरी में खत्म हो रहे कार्यकाल और चुनाव की तारीख पर चर्चा हुई।
कई संवेदकों ने चुनाव न करवाकर कार्यकाल को 3 वर्ष (2026-2029) तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा, आमसभा में सर्वसम्मति से फिर से योगेश शर्मा को अध्यक्ष कन्हैया शारदा को महासचिव व मुकेश नंदवाना उपाध्यक्ष चुना गया इस अवसर पर पूरी कार्यकारिणी का 3 वर्ष के लिए कार्यकाल बढ़ाया गया , इस अवसर पर मौजूद राजेश बिरला व विधायक संदीप शर्मा ने पूरे कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर बधाई दी

