Kawasaki 2023 Ninja 400 बाइक दमदार इंजन के साथ भारत में लॉन्च

0
160

नई दिल्ली। Kawasaki कंपनी ने 2023 निंजा 400 (Ninja 400) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एक परफ़ोर्मेंस बाइक है, जिसे 2019 में BS मानकों के आने के बाद बंद कर दिया गया था। ढाई साल के बाद कंपनी ने इसका अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है जो बीएस-6 मानकों के अनुरूप होने के साथ-साथ यूरो 5 मानदंडों का भी अनुपालन करता है।

लुक और डिजाइन: कावासाकी निंजा 400 के लुक को पहले से ज्यादा शानदार बनाया गया है। इस बाइक को लाइम ग्रीन रंग के बेस के साथ लाल हाइलाइट्स पर ब्लैक ग्राफिक्स में पेश किया गया है। साथ ही इसमें आपको मैटेलिक कार्बन ग्रे, फेयरिंग, टैंक और काउल पर ब्लैक कलर और लाइम ग्रीन हाइलाइट्स देखने को मिलते हैं। वजन की बात करें तो यह बाइक 168 किलोग्राम की है, जो कि 2022 केटीएम आरसी 390 से हल्की है। अपने हल्के वजन की वजह से इसे हैंडल करना बेहद आसान है। निंजा 400 को ट्विन LED हेडलाइट यूनिट्स और एक क्लिप-ऑन हैंडलबार के साथ एक पूरी तरह से नए लुक जैसे दिखाई दे रही है।

इंजन पावर : कावासाकी निंजा 400 के अपडेटेड मॉडल में 399cc का पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड DOHC, 8-वाल्व इंजन दिया गया है , जो 10,000rpm पर 44.8hp की पावर और 8,000rpm पर 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक में स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन भी जोड़ा गया है।

सस्पेंशन के लिए बाइक ट्रेलिस फ्रेम पर 41mm का टेलीस्कोपिक फोर्क्स अपफ्रंट और रियर में गैस-चार्ज एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ आती है। साथ ही बेहतर राइडिंग के लिए बाइक के फ्रंट व्हील में 110/70 R17 वाला टायर, जबकि रियर व्हील में 150/60 R17 वाला टायर दिया गया है। राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाइक में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS)को भी शामिल किया गया है।

2023 कावासाकी निंजा 400 बाइक को भारत में CBU रूट से लाया जा रहा है और इसे खरीदने के लिए आपको 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) चुकाने पड़ेंगे। नए लुक और फीचर्स के साथ कावासाकी निंजा 400 ग्राहकों के बीच काफी कितनी जगह बना पाएगी यह देखना दिलचस्प होगा।