Karaoke Contest: विश्व संगीत सप्ताह पर कराओके प्रतियोगिता में मची गीतों की धूम

0
8

कोटा। Karaoke Contest: अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की ओर से विश्व संगीत सप्ताह के तहत् कोटा क्लब में कराओके आधारित सुरीले गीत संगीत की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुराग मित्तल द्वारा गाए गाने से हुआ।

जिला अध्यक्ष राजेश मित्तल, महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ विवेक राजवंशी, नेता प्रतिपक्ष एवं मेला अध्यक्ष, सुरेंद्र विजवर्गीय, अध्यक्ष कोटा क्लब, सुनील जैन प्रदेश संरक्षक, बजरंगलाल अग्रवाल, प्रदेश प्रतिनिधि, गुरु जी, प्रमोद जी व्यास, निषेद सोनी, अनुराग मित्तल, राजेंद्र गोयल, अध्यक्ष जवाहर नगर, राजेंद्र अग्रवाल ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण, तिलक एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

राजेश मित्तल ने बताया कि प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में श्रेया घोषाल के गुरु संगीतज्ञ प्रमोद व्यास, प्रसिद्ध गायक कलाकार निषेद सोनी, ख्यातनाम भजन गायक अनुराग मित्तल मौजूद थे।

युवा अध्यक्ष मुकेश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रनीश गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मोहम्मद इसराइल, द्वितीय स्थान पर प्रेम नारायण व श्याम गुप्ता एवं तृतीय स्थान पर कन्हैया शर्मा व रोशन शर्मा संयुक्त रूप से विजेता रहे।

राम मोहन मित्रा पूर्व मेला अध्यक्ष, बजरंग लाल अग्रवाल, प्रदेश प्रतिनिधि एवं राजेश मित्तल प्रदेश महामंत्री ने सभी विजेता कलाकारों को नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। कलाकारों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। मंच संचालन विजय मतई ने किया। धन्यवाद जिला महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने किया।

महेंद्र गर्ग वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से बताया कि कुल 35 गायकों ने भाग लिया। जिसमें 4 महिला गायिका कलाकार थी। यह ओपन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें सभी वर्ग का प्रतिनिधत्व रहा। सभी के द्वारा एक से बढ़कर एक बहुत ही सुंदर गीतों एवं गानों की प्रस्तुतियां दी गई । दर्शक दीर्घा में बैठे सभी उनको गुनगुना रहे थे।

महिला अध्यक्ष गायत्री मित्तल एवं महामंत्री रीना मित्तल ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभागियों की परफॉमेंस, सुर, ताल, लय उच्चारण के आधार प्रथम चरण में से चुनिंदा 18 गायकों को दूसरे चरण में गाने का मौका दिया गया। जिसके आधार पर निर्णायक मंडल द्वारा नतीजे घोषित किए।

इस अवसर पर जितेंद्र गोयल, अमित बंसल, वेदप्रकाश गर्ग, डीसी गुप्ता, मौसमी अधिकारी, अंजू मित्तल, अशोक शर्मा, विजय मतई, जगदीश निर्मल, केएल मित्तल, महेंद्र विजयवर्गीय, डॉ. प्रभाकर व्यास, सुरेंद्र सिंह, लोकेश जोशी, सोहन सेन, रामप्रसाद, गिरिराज सहित काफी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित रहे।