नई दिल्ली। देश के कुल आईआईटी-एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई मिलाकर 127 कॉलेजों की 62853 सीटों के लिए जोसा की ओर से ज्वाइंट काउंसलिंग चल रही है, जिसमें 23 आईआईटी की 18160 सीटें, 32 एनआईटी की 24525, 26 ट्रिपलआईटी की 9940 एवं 47 जीएफटीआई की 10228 सीटें शामिल हैं।
इस काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट 14 जून सुबह 10 बजे जारी होगा। विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउंड सीट अलॉटमेंट 14 में किसी भी कॉलेज का सीट अलॉटमेंट होगा, उन्हें 14 से 18 जून के बीच ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। जिन विद्यार्थियों को प्रथम राउंड में सीट का अलॉटमेंट होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सीट असेपप्टेन्स फीस जमा करना आवश्यक है, अन्यथा वे काउंसलिंग राउंड से बाहर हो जाएंगे।
विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग के समय फ्रीज, फ्लॉट एवं स्लाइड का विकल्प चुन सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करवानी होगी। यह फीस सामान्य, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के लिए 30 हजार, एससी-एसटी व शारीरिक विंकलांग विद्यार्थियों के लिए 15 हजार रुपए रखी गई है। सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करवाने के बाद विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों को स्केन कर अपलोड करना होगा।
127 कॉलेजों की 62853 सीटों के लिए जोसा की ओर से चल रही है काउंसिलिंग, 14 से 18 जून के बीच ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। स्टूडेंट्स को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में फ्रीज, फ्लॉट व स्लाइड का विकल्प दिया जाएगा। अगर स्टूडेंट प्रथम राउंड में अलॉट सीट से संतुष्ट हैं और आगे काउंसिलिंग में भाग नहीं लेना चाहते हैं तो फ्रीज विकल्प चुन सकता है। वे स्टूडेंट्स जो आगे की काउंसलिंग में भी भाग लेना चाहते हैं, उन्हें फ्लॉट एवं स्लाइड का विकल्प चुनना होगा।
फ्लॉट विकल्प द्वारा स्टूडेंट्स को उसकी मिली हुई कॉलेज पर च्वाइस फिलिंग के दौरान कॉलेज वरीयता सूची में भरी हुई किसी भी कॉलेज की ब्रांच में अपवर्ड मूवमेंट का एवं स्लाइड विकल्प द्वारा विद्यार्थी को उसकी मिली हुई कॉलेज के ऊपर कॉलेज वरीयता सूची में भरी हुई उसी कॉलेज की ब्रांच में अपवर्ड मूवमेंट का मौका मिलेगा।
आवश्यक दस्तावेजों में स्टूडेंट्स को 10वीं एवं 12वीं की अंक तालिका, कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज, मेडिकल सर्टिफिकेट, कैंसिल चेक कॉपी, जेईई-मेन या एडवांस्ड का प्रवेश पत्र स्केन कर अपलोड करना होगा। ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थियों को कैटेगिरी दस्तावेज 1 अप्रेल 2025 के बाद का स्केन कर अपलोड करना होगा। अपलोड किए गए दस्तावेजों का जोसा वैरीफिकेशन अथोरिटी द्वारा वैरीफिकेशन होने के उपरान्त ही आवंटित सीट कन्फर्म की जाएगी। विद्यार्थियों को 19 जून तक दस्तावेजों में कमी की सूचना मिलने पर उनका रेस्पॉन्स दे कमी पूरी करनी होगी, अन्यथा अलॉट सीट निरस्त हो जाएगी।

