JoSAA: जोसा काउंसलिंग राउंड 4 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी

0
19

नई दिल्ली। JoSAA Counselling 2025 : देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी व जीएफटीआई में बी.टेक एडमिशन के लिए जोसा काउंसलिंग राउंड 4 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। राउंड 4 रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।

जिस उम्मीदवार को सीट अलॉट होगी, उन्हें तय समयसीमा में सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान कर जरूरी दस्तावेज अपलोड कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। यदि उम्मीदवार अलॉट की गई सीट से संतुष्ट नहीं है, तो वह आगे के राउंड में अपग्रेडेशन का विकल्प भी चुन सकता है।

किस आईआईटी में किस रैंक पर मिल रहा बीटेक सीएसई

  • आईआईटी बॉम्बे- बी.टेक सीएसई- ओपनिंग रैंक- 1 क्लोजिंग रैंक- 66
  • आईआईटी दिल्ली- बीटेक सीएसई ओपनिंग रैंक-24, क्लोजिंग रैंक-125
  • आईआईटी मद्रास, बीटेक सीएसई ओपनिंग रैंक-79, क्लोजिंग रैंक-171
  • आईआईटी कानपुर- बीटेक सीएसई ओपनिंग रैंक-147, क्लोजिंग रैंक-271
  • आईआईटी खड़गपुर- बीटेक सीएसई ओपनिंग रैंक-238, क्लोजिंग रैंक-450
  • आईआईटी रुड़की- बीटेक सीएसई ओपनिंग रैंक-275, क्लोजिंग रैंक-555
  • आईआईटी बीएचयू वाराणसी- बीटेक सीएसई- ओपनिंग रैंक-747, क्लोजिंग रैंक-1364
  • आईआईटी धनबाद- बीटेक सीएसई ओपनिंग रैंक-2143, क्लोजिंग रैंक-3348

जोसा राउंड 4 सीट अलॉटमेंट की महत्वपूर्ण तारीखें-

  • जोसा चौथे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट 6 जुलाई को आएगी।
  • छात्रों को 6 जुलाई से 9 जुलाई के बीच ऑनलाइन रिपोर्टिंग करके अपनी फीस, जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड और पूछे गए सवालों का जवाब देना होगा।
  • चौथे राउंड की फीस भरने की आखिरी तारीख 10 जुलाई 2025 है।
  • चौथे राउंड में पूछे गए सवालों का जवाब देने की आखिरी तारीख 10 जुलाई 2025 है।
  • चौथे राउंड की सीट छोड़ने या सीट आवंटन प्रक्रिया से बाहर निकलने के लिए 7 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक का समय दिया गया है।
  • पांचवें राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट 11 जुलाई, 2025 को आएगी।

पांचवें राउंड का सीट अलॉटमेंट 11 जुलाई को होगा। अंतिम यानी छठे राउण्ड का सीट आवंटन 16 जुलाई को होगा। इस वर्ष जोसा काउंसिलिंग की ओर से 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी और 47 जीएफटीआई में प्रवेश दिया जा रहा है।

आईआईटी-एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई को मिलाकर 128 कॉलेजों की 62,853 सीटों पर जोसा काउंसलिंग से प्रवेश मिलेगा। इसमें 23 आईआईटी की 18160 सीटें, 32 एनआईटी की 24525 सीटें, 26 ट्रिपलआईटी की 9940 सीटें एवं 47 जीएफटीआई की 10228 सीटें शामिल हैं।