Jeera mini futures: एनसीडीईएक्स पर अगले सप्ताह से शुरू होगा जीरा मिनी वायदा

0
157

मुम्बई। Jeera mini futures: नेशनल कॉमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) में अगले सप्ताह से जीरा में एक मिनी (लघु) वायदा अनुबंध की शुरुआत की जाएगी।

एक्सचेंज के मुख्य व्यवसाय अधिकारी (सीबीओ) के अनुसार व्यापारियों तथा फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन (एफपीओ) की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने तथा सहभागिता को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जीरा में मिनी वायदा सौदा आरंभ किया जाएगा। जीरा मिनी वायदा 1 टन को होगा जबकि वर्तमान समय में यह 3 टन का है। आरंभिक चरण में यह मिनी वायदा तीन माह-जनवरी, मार्च तथा अप्रैल के लिए होगा।

जीरा की खेती केवल रबी सीजन में होती है और देश के अंदर इसके कुल उत्पादन में गुजरात तथा राजस्थान की संयुक्त भागीदारी 99 प्रतिशत के आसपास रहती है। चालू वर्ष के आरंभ से जीरा के वायदा मूल्य में 100 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आ चुका है।

एनसीडीईएक्स के प्लेटफार्म पर जीरा का वायदा भाव सितम्बर 2023 में तेजी से उछलकर 65,900 रुपए प्रति क्विंटल के सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था क्योंकि एक तरफ इसके उत्पादन में कमी आई थी तो दूसरी ओर इसकी घरेलू एवं निर्यात मांग काफी बढ़ गई थी।

लेकिन अब बिजाई क्षेत्र में शानदार बढ़ोत्तरी होने से जीरा का वायदा मूल्य घटकर 36,000 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास आ गया है। ऊंचे भाव के कारण एक्सचेंज में मार्जिन भी बढ़ा दिया गया था।

जीरे के दाम में चालू वर्ष के दौरान जितना जोरदार चढ़ाव-उतार आया उतना पहले कभी नहीं देखा गया था। गत वर्ष के मुकाबले इस बार जीरा का उत्पादन क्षेत्र अब तक गुजरात में 94 प्रतिशत एवं राजस्थान में 16 प्रतिशत बढ़ चुका है।