JEE Mains सेशन-1 की फाइनल आंसर की जारी, सीधे लिंक से करें डाउनलोड

0
38

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की डाउनलोड के लिए जारी कर दी गई है। JEE Mains Final Answer Key 2025 ऑनलाइन माध्यम से PDF फॉर्मेट में NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी की गई है जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी फाइनल उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। सभी परीक्षार्थी ध्यान रखें कि फाइनल आंसर की अंतिम एवं सर्वमान्य होगी और इस पर किसी भी प्रकार से ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका नहीं दिया जायेगा। फाइनल आंसर की सभी सब्जेक्ट के लिए एक साथ उपलब्ध करवाई गई है।

इन स्टेप्स से चेक करें आंसर की

  1. जेईई मेन फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS में Final Answer Key for JEE(Main)-2025 Session-1 पर क्लिक करना होगा।
  3. अब अगले पेज पर पीडीएफ से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद स्क्रीन पर फाइनल आंसर की ओपन हो जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर लें।
  5. अब आप इससे अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर लें और इसी के अनुसार अपने रिजल्ट का अनुमान लगा लें।

JEE Mains Final Answer Key 2025 PDF Link

कब घोषित होगा परिणाम
एनटीए की ओर से जेईई मेन सेशन-1 परीक्षा का परिणाम 12 फरवरी 2025 को जारी कर दिया जायेगा। रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे चेक कर सकेंगे। ध्यान रखें कि परिणाम केवल ऑनलाइन माध्यम से ही चेक किया जा सकेगा, किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाएगी।
नतीजे जारी होने के साथ ही एनटीए की ओर से रैंक के अनुसार टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। जो भी अभ्यर्थी कॉलेज की ओर से निर्धारित रैंक प्राप्त कर लेंगे उनको बीई/ बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान किया जायेगा। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।