कोटा। JEE Main Paper Analysis January 28, 2026 : बीई-बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के पहले सेशन जेईई मेन-जनवरी 2026 जारी है। गुरुवार को बीआर्क के लिए जेईई मेन आयोजित होगी।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड कोटा के प्रसीडेंट विनोद कुमावत ने बताया कि सुबह की पारी में पेपर ओवरऑल मध्यम स्तरीय रहा। जबकि शाम की पारी में पेपर कठिन आया। कैमिस्ट्री में प्रश्नों में अधिक इन्फाॅर्मेशन तथा आॅप्शन होने के कारण स्टूडेंट्स को प्रश्नों को साॅल्व करने में अधिक समय लगा। इसी प्रकार प्रश्नों में कैलकुलेशन भी कठिन थी।
कैमेस्ट्री
सुबह की पारी में कैमेस्ट्री के पेपर मध्यम स्तरीय लेकिन लेन्दी रहा। इसमें अधिकांश प्रश्न स्टेटमेंट टाइप थे। फिजीकल कैमिस्ट्री में एटाॅमिक स्ट्रक्चर, आयोनिक इक्विलीब्रियम, आॅर्गेनिक कैमिस्ट्री में एरोमेटिक कम्पाउंड, हाइड्रोकार्बन तथा इनआॅर्गेनिक कैमिस्ट्री में काॅर्डिनेशन कम्पाउंड से दो-दो प्रश्न पूछे गए। शाम की पारी में कैमिस्ट्री का पेपर सुबह की तुलना में कठिन रहा। स्टूडेंट्स को पेपर साॅल्व करने में समय अधिक लगा। इसमें इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री, एटोमिक स्ट्रक्चर, कैमिकल बाॅन्डिंग से दो-दो प्रश्न पूछे गए।
फिजिक्स
सुबह की पारी में फिजिक्स का पेपर आसान रहा तथा अधिकांश प्रश्न फाॅर्मूला आधारित पूछे गए थे। इसमें 40 प्रतिशत प्रश्न 11वीं कक्षा एवं 60 प्रतिशत प्रश्न 12वीं कक्षा के सिलेबस से पूछे गए थे। इसमें मुख्यतया मैकेनिक्स, इलेक्ट्रोडायनेमिक्स तथा हीट एंड थर्मोडायनेमिक्स सेक्शन से प्रश्न पूछे गए। शाम की पारी में फिजिक्स का पेपर सुबह के पेपर की तरह आसान रहा। वहीं टाॅपिक्स का वेटेज भी सुबह की पारी की तरह एक समान रहा।
मैथ्स
सुबह की पारी में मैथ्स का पेपर मध्यम स्तरीय तथा लेन्दी रहा। कुछ कठिन प्रश्नों को छोड़कर अधिकांश प्रश्न स्टूडेंट्स ने आसानी से साॅल्व कर लिए। पेपर में एलजेब्रा से 36 प्रतिशत, कैलकुलस से 32 प्रतिशत, काॅर्डिनेट ज्योमेट्री से 16 प्रतिशत, वेक्टर थ्री डी से 12 प्रतिशत तथा ट्रिग्नोमेट्री से चार प्रतिशत प्रश्न पूछे गए। शाम की पारी में मैथ्स सामान्य दिनों की तरह मध्यम स्तरीय एवं लेन्दी रहा।

