JEE Main Paper Analysis: सुबह कॉन्सेप्ट की परीक्षा, शाम को मैथ्स ने बढ़ाई चुनौती

0
7

जेईई-मेन पेपर एनालिसिस चौथे दिन की परीक्षा

कोटा। JEE Main Paper Analysis, January 24, 2026: बीई-बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के पहले सेशन जेईई मेन-जनवरी 2026 जारी है। शनिवार को चौथे दिन की परीक्षा हुई। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के प्रसीडेंट विनोद कुमावत ने बताया कि सुबह की पारी में पेपर ओवर ऑल मध्यम स्तरीय एवं लेन्दी रहा।

तीनों विषयों फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ्स में अधिकांश प्रश्न कॉन्सेप्ट की गहरी समझ पर आधारित थे, ऐसे में अच्छी तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। फिजिक्स का पेपर मध्यम स्तरीय एवं कैलकुलेटिव रहा।

शाम की पारी में फिजिक्स व कैमिस्ट्री का पेपर आसान से मध्यम स्तरीय रहा। जबकि मैथ्स में कैलकुलेशन ने स्टूडेंट्स को उलझाए रखा। स्टूडेंट्स के अनुसार शाम की पारी में फिजिक्स में थर्मोडाइनेमिक्स के एक प्रश्न में डाटा अधूरा था।

कैमेस्ट्री
सुबह की पारी में कैमेस्ट्री के पेपर का स्तर मध्यम रहा। जिसमें इनआॅर्गेनिक कैमिस्ट्री में एनसीईआरटी के स्टेटमेंट टाइप प्रश्न, आॅर्गेनिक कैमिस्ट्री में कंसेप्चुअल प्रश्न तथा फिजीकल कैमिस्ट्री में कठिन कैलकुलेशन के लेन्दी प्रश्न पूछे गए। पेपर में फिजीकल तथा आॅर्गेनिक कैमिस्ट्री के प्रश्नों का वेेटेज ज्यादा रहा। 11वीं कक्षा के सिलेबस से 34 प्रतिशत एवं 12वीं कक्षा के सिलेबस से 56 प्रतिशत प्रश्न पूछे गए। शाम की पारी में कैमिस्ट्री आसान रही। जिसमें मोल कंसेप्ट से तीन प्रश्न, लिक्विड साॅल्युशन से दो प्रश्नों के अलावा अन्य टाॅपिक्स से एक-एक प्रश्न पूछते हुए सिलेबस को कवर किया गया।

फिजिक्स
सुबह की पारी में फिजिक्स का पेपर मध्यम स्तरीय एवं कैलकुलेशन आधारित रहा। इसमें कुछ प्रश्न ऐसे पूछे गए, जिनका स्तर जेईई एडवांस के पेपर जैसा था। पेपर में इलेक्ट्रोडाइनेमिक्स एवं मैकेनिक्स से लगभग पांच-पांच प्रश्न, ज्योमेट्री आॅप्टिक्स, हीट एंड थर्मोडाइनेमिक्स से तीन-तीन प्रश्न पूछे गए। शाम की पारी में फिजिक्स में सुबह की तरह सभी टाॅपिक्स को समान वेटेज दिया गया। हालांकि सुबह की तुलना में पेपर आसान रहा।

मैथ्स
सुबह की पारी में मैथ्स का पेपर मध्यम स्तरीय एवं लेन्दी रहा। पेपर में एलजेब्रा से नौ, कैलकुलस से आठ, काॅर्डिनेट ज्योमेट्री से चार, वेक्टर थ्री डी तथा ट्रिग्नोमेट्री से दो-दो प्रश्न पूछे गए। शाम की पारी में काॅर्डिनेट ज्योमेट्री के प्रश्नों का प्रतिशत सुबह की अपेक्षा अधिक रहा। पेपर सुबह की तुलना में कठिन तथा लेन्दी रहा।