JEE Main Paper Analysis: मैथमेटिक्स मुश्किल, फिजिक्स, केमिस्ट्री रहे आसान

0
49

JEE Main 2025 Paper Analysis Session 1: पहले दिन का पेपर एनालेसिस

कोटा। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की शुरुआत बुधवार से हुई। पहली पारी का एग्जाम सुबह 9 से दोपहर 12 तक और दूसरी पारी का 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ। परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स के अनुसार कुल मिलाकर मैथ्स मुश्किल लगा लेकिन फिजिक्स और केमिस्ट्री का पेपर तुलनात्मक रूप से आसान था। यह भी देखा गया कि कक्षा 12वीं के सवाल कक्षा 11वीं की तुलना में अधिक थे।

मोशन एजुकेशन के फाउंडर तथा सीईओ नितिन विजय ने बताया कि पहली पारी में मैथ्स का डिफिकल्टी लेवल मध्यम से कठिन था। इसके 40% सवाल आसान, 40% मध्यम और को 20% कठिन कहा जा सकता है। न्यूमेरिकल वैल्यूज वाले सवालों के पैटर्न और स्ट्रक्चर में बदलाव के कारण मैथ्स का डिफिकल्टी लेवल गत वर्ष से अधिक बताया जा रहा है। यह उन स्टूडेंट्स के लिए ही मैनेजेबल था जिन्होंने परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी की है। फिजिक्स का डिफिकल्टी लेवल मध्यम स्तर पर था। इसमें 50% आसान, 33% मध्यम और 17% कठिन सवाल थे। अधिकांश सवाल आसान से मध्यम स्तर थे। केमिस्ट्री वाला पार्ट मध्यम से कठिन था। यह 37% आसान, 33% मध्यम और 30% कठिन कहा जा सकता है।

फिजिक्स में डी ब्रोगली वेवलेंथ, एसएमआर, पोटेंशियोमीटर, रे ऑप्टिक्स, हीट, सेमीकंडक्टर, मैथ्स में स्टेटिस्टिक्स, प्रोबेबिलिटी, वेक्टर्स और 3-डी ज्योमेट्री, मेट्रिक्स व डेटर्मिनेन्ट्स और केमिस्ट्री में मोल कांसेप्ट, केटेलिस्ट, बायोमोलीक्यूल्स, ऑर्गेनिक और फिजिकल केमिस्ट्री को अधिक वेटेज दिया। कंप्यूटर आधारित इस टेस्ट (सीबीटी) में 300 अंक के एमसीक्यू और न्यूमेरिकल वैल्यू आधारित 75 सवाल पूछे गए। इनका जवाब 180 मिनट में देना था। जेईई मेन 2025 परीक्षा पैटर्न के अनुसार उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

परीक्षा सेंटर्स पर हुई सख्त तलाशी
कोटा में चार सेंटर बनाए गए है जिनमें करीब ग्यारह हजार बच्चों ने एग्जाम दिया। इस बार परीक्षा की सेंट्रलाइज्ड सीसीटीवी सिस्टम से निगरानी की जा रही है। कुछ केंद्रों पर परीक्षा से पहले बहुत सख्त तलाशी ली गई। रूमाल या आभूषण अंदर ले जाने की इजाजत नहीं दी गई। एग्जाम सेंटर पर स्टूडेंट्स को मेटल डिटेक्टर से चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले तक ही स्टूडेंट को केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया।

वहीं दिव्यांग विद्यार्थियों को स्क्राइब एवं परीक्षा में एक घंटा अतिरिक्त दिया गया। स्टूडेंट्स परीक्षा केन्द्र पर पारदर्शी पेन, पानी की बोतल साथ में लेकर पहुंचे। स्टूडेंट्स की आईडी की फोटो कॉपी को मान्य नहीं माना गया। इसके अलावा स्टूडेंट्स को किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रोनिक गैजेट, जोमेक्ट्रि बॉक्स, पर्स, स्टेशनरी, मोबाइल फोन, इयारफोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल साथ लाने की अनुमति नहीं दी। मोटे सोल के जूते और बड़े बटन वाले कपड़ों की भी अनुमति नहीं रही। विद्यार्थियों को हर बायोब्रेक में जाते और आते समय बायो मैट्रिक एवं मेटल डिटेक्टर से जांच की गई।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से देश भर में 331 शहरों में आज यह परीक्षा हो रही है। भारत में 316 केंद्र और विदेश में 15 सेंटर बनाए गए हैं। इस साल जेईई-मेन के पहले सेशन में सर्वाधिक 13 लाख 95 हजार आवेदन हुए हैं। हर दिन करीब 2 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

आगे क्या होगा
बीई/बीटेक में प्रवेश के लिए यह परीक्षा 22 के बाद 23, 24, 28 और 29 जनवरी को दो पारियों में आयोजित होगी। पहली पारी का एग्जाम सुबह 9 से दोपहर 12 तक और दूसरी पारी 3 बजे से 6 बजे तक है। 30 जनवरी 2025 को पेपर 2ए (बीआर्क) या पेपर 2बी (बीप्लानिंग) के लिए परीक्षा होगी। यह परीक्षा दूसरी पारी में दोपहर 3 से शाम 06 बजे तक होगी। इसके बाद एक्जाम की आंसर की जारी की जाएगी। उस पर आपत्तियों के बाद फाइनल आंसर-की और नतीजे जारी किए जाएंगे। इससे इतर जेईई एडवांस्ड परीक्षा की बात करें तो यह 18 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर की ओर से किया जाएगा। यह एग्जाम ऑनलाइन मोड में संचालित किया जाएगा। बता दें कि, जेईई मेन परीक्षा में निर्धारित रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होते हैं।