JEE Main Paper Analysis: मेंटल स्ट्रेन्थ व टाइम मैनेजमेंट की हुई परीक्षा

0
3

कोटा। JEE Main Paper Analysis 23rd Jan 1st Shift: बीई-बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन-जनवरी 2026 जारी है। तीसरे दिन की परीक्षा शुक्रवार को हुई।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड कोटा के प्रसीडेंट विनोद कुमावत ने बताया कि तीसरे दिन सुबह की पारी में पेपर ओवरऑल कठिन व लेन्दी रहा। कैलकुलेशन भी कठिन थी तथा एक ही प्रश्न में सभी विकल्पों की गणना करने के बाद ही आंसर आने से पेपर सॉल्विंग में समय ज्यादा लगा। कुल मिलाकर इस पेपर में बच्चों की मेंटल स्ट्रेन्थ एवं टाइम मैनेजमेंट की परीक्षा ली गई।

कैमेस्ट्री
सुबह की पारी में कैमेस्ट्री का पेपर कठिन था। इनऑर्गेनिक में स्टेटमेंट सलेक्शन, फिजिकल में कैलकुलेशन तथा ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में कंसेप्ट्स से संबंधित प्रश्न पूछे गए। फिजीकल केमिस्ट्री में एक ही प्रश्न में सभी विकल्पों की गणना करने के बाद ही आंसर आने से स्टूडेंट्स को समय ज्यादा लगा। कॉर्डिनेशन केमिस्ट्री, एरोमेटिक कंपाउंड तथा केमिकल इक्विलिब्रियम से दो-दो प्रश्न पूछे गए। पेपर में 11वीं कक्षा के सिलेबस से 40 प्रतिशत एवं 12वीं कक्षा के सिलेबस से 60 प्रतिशत प्रश्न पूछे गए।

फिजिक्स
सुबह की पारी में फिजिक्स का पेपर मध्यम स्तरीय था। पेपर में 11वीं कक्षा के सिलेबस से 40 प्रतिशत एवं 12वीं कक्षा के सिलेबस से 60 प्रतिशत प्रश्न पूछे गए। इस पेपर में भी कैलकुलेशन अधिक थी। मैकेनिक्स, मैग्नेटिज्म, इलेक्ट्रोडायनेमिक्स टॉपिक्स से पूछे गए प्रश्नों की संख्या ज्यादा रही।

मैथ्स
सुबह की पारी में मैथ्स का पेपर मध्यम स्तरीय रहा। पेपर में कैलकुलेशन अपेक्षाकृत कम रही। जिसमें एलजेब्रा, कैलकुलस के प्रश्नों की संख्या अधिक रही। पेपर में 11वीं कक्षा के सिलेबस से 44 प्रतिशत एवं 12वीं कक्षा के सिलेबस से 56 प्रतिशत प्रश्न पूछे गए।