Jee Main Motion Result: मोशन को मिली शानदार सफलता, जश्न में थिरके स्टूडेंट

0
48

टॉप 100 में चार और एक हजार में से 38 विद्यार्थी मोशन के

कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार देर रात जेईई-मेन (बीई-बीटेक) का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें मोशन एजुकेशन ने एक बार फिर फिर सफलता का परचम लहराया है। मोशन के 65.8 प्रतिशत स्टूडेंट्स जेईई-एडवांस के लिए क्वालीफाई हुए हैं। शनिवार को मोशन के द्रोणा-2 कैम्पस में इसका जमकर जश्न मनाया गया।

मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि हमारे स्टूडेंट्स ने एक बार फिर श्रेष्ठता साबित की है और मोशन विद्यार्थियों व अभिभावकों के भरोसे पर खरा उतरा है। इस साल मोशन के 10 हजार 532 विद्यार्थियों ने जेईई मेन एग्जाम दिया था। इसमें से 6 हजार 930 का चयन जेईई एडवांस के लिए हुआ है।

इस प्रकार मोशन का सलेक्शन रेशियो 65.8 रहा। दूसरी ओर राष्ट्रीय स्तर पर सलेक्शन रशियो केवल 16.25 प्रतिशत रहा है। टॉप 100 में मोशन के 4 विद्यार्थियों ने जगह बनाई हैं। इनमें लक्ष्य ने रैंक 40, अर्णव निगम ने 56, ज्ञान प्रकाश ने 58 और हेत सचिन सेठ ने 63 वीं रैंक हासिल की है। इसके अलावा दो सौ में से 7,पांच सौ में से 17 और एक हजार में से 38 विद्यार्थी मोशन के आए हैं।

आतिशबाजी कर मनाया जश्न
शानदार परिणाम की खुशी में शनिवार को मोशन के द्रोणा-2 कैम्पस में आतिशबाजी कर सफलता का जश्न मनाया गया। इस दौरान स्टूडेंट्स और फैकल्टी ढोल की थाप पर जमकर थिरके। जॉइंट डायरेक्टर और जेईई डिवीजन के हेड रामरतन द्विवेदी, डिप्टी डायरेक्टर निखिल श्रीवास्तव और अन्य सीनियर फेकल्टी ने चयनित विद्यार्थियों और टॉपर्स का अभिनंदन किया। वक्ताओं ने कहा कि देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के परिणाम में मोशन के सितारों ने अपनी और फेकल्टीज की मेहनत के दम पर शानदार कामयाबी हासिल की है।

सफलता का शॉर्टकट नहीं
इस दौरान टॉपर्स ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि टेस्ट के जरिए लगातार प्रेक्टिस, टॉपिक वाइज शार्ट नोट्स और नियमित रिवीजन से उनकी सफलता का रास्ता आसान बना। कोटा का माहौल और सिस्टम काफी अच्छा है और स्टूडेंट्स के सपने साकार करने के लिए यहां हर संसाधन है। फैकल्टीज एक्सपीरियंस्ड व बेस्ट होने के साथ सपोर्टिव हैं लेकिन सफलता के लिए स्टूडेंट्स की ओर से फैकल्टीज की गाइडलाइंस फॉलो करना जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। अंतिम एक-दो महीने में पढ़ाई कर सफलता हासिल नहीं की जा सकती। इसलिए क्लासरूम कोचिंग के साथ निरंतर सेल्फ स्टडी बहुत जरुरी है।

18 मई को होगी जेईई एडवांस
जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर की ओर से 18 मई को किया जाएगा। इस बार जनरल कैटेगरी का कटऑफ 100- 93.1023262 रहा है। इसमें कुल 97321 कैंडिडेट क्‍वालिफाई हुए हैं। 2024 में जनरल कैटेगरी का कटऑफ 100-93.2362181 था। पिछली साल इस कैटेगरी में 97351 छात्र क्‍वालिफाई हुए थे। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस की कटऑफ 80.3830119, ओबीसी की 79.4313582, एससी की 61.152693, एसटी की 47.9026465 और दिव्यांग कैटेगरी की कटऑफ 0.0079349 है।